बौआ झा हत्याकांड . आरोपित ऋषिकेश ने भी बहनोई को ही बताया साजिशकर्ता
Advertisement
घर में लिटिल झा की ही चलती थी मर्जी
बौआ झा हत्याकांड . आरोपित ऋषिकेश ने भी बहनोई को ही बताया साजिशकर्ता पूर्णिया : वर्ष 2015 का बहुचर्चित रविशेखर उर्फ बौआ झा हत्याकांड आज भी सुर्खियों में है. हत्या के आरोपित ऋषिकेश यादव व मृत बौआ की पत्नी काजल झा बहरहाल जमानत पर रिहा हैं, तो दूसरी तरफ व्यवहार न्यायालय में मुकदमा ट्रायल के […]
पूर्णिया : वर्ष 2015 का बहुचर्चित रविशेखर उर्फ बौआ झा हत्याकांड आज भी सुर्खियों में है. हत्या के आरोपित ऋषिकेश यादव व मृत बौआ की पत्नी काजल झा बहरहाल जमानत पर रिहा हैं, तो दूसरी तरफ व्यवहार न्यायालय में मुकदमा ट्रायल के दौर से गुजर रहा है. शनिवार को बौआ झा के पिता मोहन झा की गवाही भी हुई. काजल झा खुद को निर्दोष बताते हुए न्यायालय से न्याय की उम्मीद लगाये बैठी है. उसने शनिवार को न्यायालय परिसर में ही सास-ससुर से मिल कर घर वापसी की गुहार लगायी थी.
हाल ही में काजल ने यह कह कर मामले को फिर सुर्खियों में ला दिया था कि हत्या का षड़यंत्र बहनोई आशीष रमण उर्फ लिटिल झा ने रचा था. वजह संपत्ति विवाद बताया था. तब सुर्खियों में रहे और अब परिदृश्य से गायब आरोपित ऋषिकेश यादव ने भी प्रभात खबर से बातचीत में लिटिल झा को ही साजिशकर्ता बता कर मामले को गरमा दिया है.
परिवार को भड़काता था : शनिवार को हत्याकांड के आरोपित काजल व ऋषिकेश यादव न्यायालय में हाजिर हुए. आरोपित ऋषिकेश बहरहाल अपने घर भागलपुर जिले के जयरामपुर में रहता है. पुलिसिया अनुसंधान में काजल व ऋषिकेश यादव को हत्या का मुख्य अभियुक्त बनाया गया है. ऋषिकेश यादव ने पहली बार सामने आकर कहा है कि बौआ झा के हत्या का साजिशकर्ता लिटिल झा ही है. उसने कहा कि लिटिल झा की नजर बौआ झा की करोड़ों की संपत्ति के अलावा काजल पर भी थी. उसने बताया कि चार वर्षों तक मोहन झा के लॉज में रह कर उसने इंजीनियरिंग कॉलेज में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की. बौआ झा से निकटता होने की वजह से वह घर भी आया-जाया करता था. इस क्रम में उसने पाया था कि लिटिल झा अक्सर पूरे परिवार को काजल के खिलाफ भड़काता रहता था. मोहन झा के घर में केवल दामाद लिटिल झा की ही मरजी चलती थी. इस वजह से काजल को पूरे परिवार का कोपभाजन भी बनना पड़ता था.
करोड़ाें की संपत्ति व काजल पर थी नजर
दावं पर लगा है दो बच्चों का भविष्य
बौआ व काजल के दो बेटे अंशु (04) व आशीष (03) हैं. बहरहाल दोनों बच्चे दादा-दादी के पास रह रहे हैं. दूसरी तरफ बेघर काजल अल्पावास गृह की शरण में है. काजल दोनों बच्चों का हवाला देकर घर वापसी चाहती है, तो ससुराल पक्ष उसे बौआ का हत्यारोपित मानते हुए माफ करने के लिए तैयार नहीं है. न्यायालय का फैसला चाहे जो आये, पर माता-पिता की छाया से दूर दो मासूमों का भविष्य दावं पर लगा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement