रोती-बिलखती मृत सोनी की मां गोदावरी देवी.
Advertisement
संदिग्ध हाल में विवाहिता की जलने से हुई माैत
रोती-बिलखती मृत सोनी की मां गोदावरी देवी. धमदाहा : प्रखंड क्षेत्र के किशनपुर बलुआ पंचायत के कुकरौन नंबर एक के मोदी टोल में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. खगड़िया […]
धमदाहा : प्रखंड क्षेत्र के किशनपुर बलुआ पंचायत के कुकरौन नंबर एक के मोदी टोल में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. खगड़िया जिला अंतर्गत महेशखूंट पंचायत के काझीचक गांव के वार्ड नंबर 2 के निवासी स्व महेश्वर चौरसिया की पुत्री सोनी की शादी वर्ष 2010 में मोदी टोल निवासी अजय मोदी से हुई थी. उससे एक पुत्र एवं दो पुत्रियां भी हैं.
परिजनों का आरोप है कि कुछ दिनों से सोनी से उसके पति अजय मोदी 50, 000 रुपये व मोटरसाइकिल की मांग करता था. इस बात को लेकर रोज दोनों में झगड़ा व मारपीट भी होता था. इसकी जानकारी जब सोनी के मायके वालों को मिली, तो उसका भाई संजय चौरसिया बहन सोनी के ससुराल पहुंचा व पति-पत्नी के बीच सुलह भी करवाया था. दो महीने के बाद मोटरसाइकिल भी देने की बात कह कर अपने घर चला गया. मंगलवार को रात के 9:00 बजे सोनी देवी की जलने से मौत हो गयी. घटना की सूचना सोनी देवी के मायके वालों को दी गयी. जानकारी मिलते ही परिजन कुकरौन पंचायत के मोदी टोल पहुंच गये. मौके पर सोनी की मां गोदावरी देवी, भाई संजय मोदी के साथ कुछ अन्य रिश्तेदार भी मौजूद थे. मां व भाई का रो-रोकर हाल बुरा था. मां गोदावरी देवी रोते हुए कह रही थीं कि मेरी बेटी को राक्षसों ने पैसे के लोभ में मार डाला. अब आठ महीने की नतिनी को कौन देखेगा. थानाध्यक्ष अनमोल कुमार यादव ने बताया कि परिजनों के बयान पर मृत सोनी के पति समेत पूरे परिवार पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है. सभी अभियुक्तों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
मायके वालों ने दहेज के लिए जला कर मार डालने का लगाया आरोप
पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या की प्राथमिकी
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के िलए भेजा
मामला किशनपुर पंचायत के कुकरौन नंबर एक के मोदी टोल का
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement