21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक से होम डिलिवरी भी

बैग दुकानदार प्रताप भी जुड़ा कारोबार से खुश्कीबाग हाट में लगता है 04:30 बजे जमावड़ा पूर्णिया : राज्य सरकार की ओर से लॉटरी टिकट बेचने पर पाबंदी के बावजूद शहर के खुश्कीबाग, लाइन बाजार, बस स्टैंड, गुलाबबाग, मधुबनी एवं भट्ठा बाजार में धड़ल्ले से लॉटरी टिकटों की बिक्री जारी है. इस कारोबार में खुश्कीबाग का […]

बैग दुकानदार प्रताप भी जुड़ा कारोबार से

खुश्कीबाग हाट में लगता है 04:30 बजे जमावड़ा

पूर्णिया : राज्य सरकार की ओर से लॉटरी टिकट बेचने पर पाबंदी के बावजूद शहर के खुश्कीबाग, लाइन बाजार, बस स्टैंड, गुलाबबाग, मधुबनी एवं भट्ठा बाजार में धड़ल्ले से लॉटरी टिकटों की बिक्री जारी है.

इस कारोबार में खुश्कीबाग का राजू खान एवं लाइन बाजार का मुकेश कुमार की आजकल बल्ले-बल्ले है. बाबू भाई एवं फूलो खान के इस अवैध कारोबार से मुंह मोड़ने के बाद बस स्टैंड स्थित बैग दुकानदार प्रताप बाइक पर घूम-घूम कर लॉटरी बेच रहा है. बताया जाता है कि प्रताप ने लॉटरी के सैकड़ों खरीदारों को अपना फोन नंबर और दे रखा है. ग्राहकों के फोन आते ही वह गंतव्य स्थल पर पहुंच जाता है और लॉटरी की होम डिलिवरी करता है.

बांट लिये हैं इलाका : एक ओर जहां राजू खान खुश्कीबाग हाट एवं कोल्ड स्टोरेज के निकट सिक्किम राज्य का डियर लॉटरी बेच रहा है, वहीं मुकेश लाइन बाजार स्थित एक निजी नर्सिंग होम के पीछे एक मकान से अपना कारोबार चला रहा है. मुकेश सिक्किम मिजोरम व नगालैंड के डियर, सिंघम एवं अन्य लॉटरी बेच रहा है. बताया जा रहा है कि राजू खान का कारोबार प्रतिदिन 1.50 से 02 लाख का है, जबकि मुकेश एक लाख रुपये तक का कारोबार कर रहा है.

राजू के कारोबार को उसका सहयोगी खुश्कीबाग का कृष्ण कुमार उर्फ छोटू संभाले हुए हैं. वहीं मधुबनी का प्रताप बाइक पर लॉटरी कारोबार कर रहा है. वह ग्राहकों को उसके बुलाये गये जगह पर जाकर लॉटरी की बिक्री कर रहा है. शहर के भट्ठा बाजार के सब्जी मंडी, मधुबनी बाजार, बस स्टैंड एवं हरदा बाजार में लॉटरी की बिक्री कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें