स्टेशन का निरीक्षण करतीं रेल एसपी.
Advertisement
बरियारपुर रेलवे स्टेशन का एसआरपी ने किया निरीक्षण
स्टेशन का निरीक्षण करतीं रेल एसपी. बरियारपुर : बरियारपुर रेलवे स्टेशन पर हुई गोलीबारी की घटना का जायजा लेने सोमवार को जमालपुर के रेल पुलिस अधीक्षक स्वप्ना मेश्राम बरियारपुर स्टेशन पहुंची. एसआरपी इस रेलवे स्टेशन के सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया और आये दिन स्टेशन पर होने वाले छिनतई एवं आपराधिक घटनाओं को रोकने […]
बरियारपुर : बरियारपुर रेलवे स्टेशन पर हुई गोलीबारी की घटना का जायजा लेने सोमवार को जमालपुर के रेल पुलिस अधीक्षक स्वप्ना मेश्राम बरियारपुर स्टेशन पहुंची. एसआरपी इस रेलवे स्टेशन के सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया और आये दिन स्टेशन पर होने वाले छिनतई एवं आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. इस दौरान जमालपुर के रेल इंस्पेक्टर श्रीकांत मंडल, रेल थानाध्यक्ष कृपासागर आजाद, बरियारपुर थानाध्यक्ष अभिनव दूबे एवं स्टेशन मास्टर सुनील कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे. रेल एसपी ने रेलवे स्टेशन पर सीसी टीवी कैमरे के साथ ही रोशनी व्यवस्था का जायजा लिया.
उन्होंने कहा कि 20 दिसंबर 2016 को बरियारपुर रेलवे स्टेशन पर हुए गोलीबारी की घटना में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है. स्टेशन पर 24 घंटे बिजली की व्यवस्था एवं सीसी टीवी कैमरे कार्यरत रहे इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. स्टेशन पर सुरक्षा बल एवं रात्रि गश्ती तेज करने की भी बात कही. उन्होंने स्टेशन क्षेत्र में लगे अतिक्रमण को भी हटाने का भी निर्देश दिया. साथ ही स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिये गये. ताकि यहां अपराधियों की चहलकदमी न हो. विदित हो कि बरियारपुर रेलवे स्टेशन पर वर्षों से अपराधियों का शरणस्थली रहा है और यात्रियों के साथ छिनतई की घटना आम बात हो गयी है. कुछ माह पूर्व श्रावणी मेला के दौरान बरियारपुर स्टेशन पर ही छिनतई के दौरान बिहार पुलिस के एक जवान की गोली मारकर हत्या कर दी थी. बावजूद रेल पुलिस की व्यवस्था बरियारपुर में कारगर नहीं हो पायी है. यही कारण है कि विगत 20 दिसंबर को पुन: अपराधियों ने स्टेशन परिसर में गोलीबारी की. इसमें दो महिला यात्री घायल हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement