बेसरा रिपोर्ट के बाद यूटर्न नये सिरे से अनुसंधान शुरू
Advertisement
अदिति मौत प्रकरण
बेसरा रिपोर्ट के बाद यूटर्न नये सिरे से अनुसंधान शुरू पूर्णिया : माउंट जियोन स्कूल की पहली कक्षा की छात्रा अदिति राज की मौत मामले में चार माह बाद बेसरा रिपोर्ट आने के बाद अनुसंधान की दिशा ने यूटर्न ले लिया है. बेसरा रिपोर्ट आने के बाद विद्यालय से लेकर परिजनों तक के बीच खलबली […]
पूर्णिया : माउंट जियोन स्कूल की पहली कक्षा की छात्रा अदिति राज की मौत मामले में चार माह बाद बेसरा रिपोर्ट आने के बाद अनुसंधान की दिशा ने यूटर्न ले लिया है. बेसरा रिपोर्ट आने के बाद विद्यालय से लेकर परिजनों तक के बीच खलबली मची हुई है. वह इसलिए कि अदिति की मौत का कारण जहर बताया गया है. ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर कहां अदिति को जहर दी गयी और क्यों दी गयी. यही वजह है कि पुलिसिया अनुसंधान का दायरा स्कूल से निकल कर अब अदिति के कोरठबाड़ी स्थित फूफा के घर पहुंच गयी है.
पुलिस जांच टीम पहुंची कोरठबाड़ी : सोमवार को सदर एसडीपीओ राजकुमार साह अदिति के फूफा के घर कोरठबाड़ी पहुंचे. केहाट थानाध्यक्ष केके दिवाकर भी मौजूद थे. एसडीपीओ श्री साह ने अदिति के फूफा राजीव कुमार और अन्य लोगों से गहन पूछताछ की. एसडीपीओ ने घर के सदस्यों की जानकारी ली और साथ-साथ अदिति को स्कूल ले जाने वाले ऑटो चालक की भी जानकारी प्राप्त की. उन्होंने किसी पर शक अथवा दुश्मनी होने की भी जानकारी लिया.
परिजनों से स्पष्ट रूप से पूछा गया कि अगर उन्हें किन्हीं पर शक है तो बताये, उसे भी अनुसंधान के दायरे में लाया जायेगा. गौरतलब है कि अदिति मूल रूप से बनमनखी की रहने वाली थी और अपने भाई के साथ फूफा के घर रह कर स्कूली पढ़ाई कर रही थी. एसडीपीओ ने बताया कि अदिति मौत मामले के सभी बिंदुओं पर जांच शुरू की गयी है. उन्होंने बताया कि बेसरा रिपोर्ट के आधार पर अनुसंधान का दायरा मुख्य रूप से माउंट जियोन स्कूल एवं छात्रा के घर तक है. अब यह स्पष्ट हो गया है कि गिरने अथवा दम घुटने से उसकी मौत नहीं हुई. छात्रा को जहर कौन दे सकता है एवं जहर देने वाले को क्या फायदा होगा, आदि बिंदुओं पर जांच चल रही है.
परिजन को भी है न्याय की उम्मीद
बेसरा रिपोर्ट के बाद अदिति के परिजन भी सकते में हैं. वे पहले भी न्याय की मांग कर रहे थे और अब भी चाहते हैं कि इस बात का खुलासा हो कि अदिति की हत्या क्यों हुई. परिजनों की मानें तो इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि कहीं स्कूल के किसी शिक्षक द्वारा प्रबंधन को बदनाम करने की साजिश के तहत तो इस तरह की घटना को अंजाम नहीं दिया गया है. परिजनों का आरोप है कि आरंभ से ही पुलिस द्वारा अनुसंधान में शिथिलता बरती गयी. प्रबंधन द्वारा सीसीटीवी कैमरा की बात कही गयी थी, जबकि कैमरा कहीं नहीं मिला. परिजनों का आरोप है कि प्रबंधक डेनियल जोश कभी पुलिस के समक्ष प्रस्तुत नहीं हुआ, जिस वजह से मामला उलझ कर रह गया
.
अदिति मौत मामले में पुलिस का अनुसंधान सही दिशा में जा रहा है. घटना से जुड़े सभी बिंदुओं पर पुलिस बारीकी से जांच कर रही है. जल्द ही इस घटना का खुलासा हो जायेगा.
निशांत कुमार तिवारी, एसपी, पूर्णिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement