29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मदरसा की छात्राओं ने दी ””सारे जहां से अच्छा”” की मनमोहक प्रस्तुति, बटोरी तालियां

धमदाहा : जीविका समूह के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं में काफी समाजिक व आर्थिक बदलाव आया है. उक्त बातें धमदाहा अनुमंडल पदाधिकारी पवन कुमार मंडल ने प्रखंड के मीरगंज थाना अंतर्गत किशन टोली चंपावती में मंगलवार को अहिल्या जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ की आयोजित वार्षिक आमसभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि […]

धमदाहा : जीविका समूह के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं में काफी समाजिक व आर्थिक बदलाव आया है. उक्त बातें धमदाहा अनुमंडल पदाधिकारी पवन कुमार मंडल ने प्रखंड के मीरगंज थाना अंतर्गत किशन टोली चंपावती में मंगलवार को अहिल्या जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ की आयोजित वार्षिक आमसभा को संबोधित करते हुए कही.

उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान हो या फिर शराबबंदी अभियान हो, इसमें जीविका के दीदियों ने जागरूकता अभियान में महती भूमिका अदा की है. इससे पूर्व आमसभा का उद्घाटन संकुल संघ के अध्यक्ष लक्ष्मी देवी, सचिव मंजू देवी, कोषाध्यक्ष मंजू देवी, धमदाहा के उप प्रमुख एवं समूह सदस्य तारा देवी, जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक उमाशंकर भगत एवं प्रखंड परियोजना प्रबंधक कृष्ण कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया.

इस मौके पर जीविका समूह के दीदियों द्वारा स्वागत गीत भी गाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए संकुल संघ के अध्यक्ष लक्ष्मी देवी ने संकुल संघ के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अब तक पांच पंचायत के 22 गांव में संकुल संघ से कुल 512 समूह एवं 32 ग्राम संगठन संबद्ध है. उन्होंने कहा कि पहले हम लोग घर से बाहर नहीं निकलते थे, लेकिन आज हम बैंक, थाना, कोर्ट- कचहरी, पूर्णिया, पटना और अन्य दूसरे जगहों पर भी समूह के कार्य से जाने लगे हैं, जिसे हमें जारी रखना है. संकुल संघ के मास्टर बुक कीपर रमन कुमार ने संकुल संघ के पिछले वित्तीय वर्ष का लेखा-जोखा को विस्तार से बताया. धमदाहा प्रखंड की उप प्रमुख एवं जीविका समूह की सदस्य तारा देवी ने कहा कि मैं आप सभी दीदियों के मदद से ही आज इस मुकाम पर हूं. समूह में बचत पैसे से उनके परिवार में आर्थिक तरक्की हुई है. कहा कि कई अवसरों पर जागरूकता अभियान में भी जीविका के दीदियों द्वारा समाज को जागरूक किया गया है. कहा कि शौचालय निर्माण के लिए भी लोगों को दीदियां प्रेरित कर रही हैं. जीविका के परियोजना प्रबंधक श्री उमाशंकर भगत ने दीदियों से आपसी लेनदेन बढ़ाने व आमदनी को बढ़ाने के लिए पैसे का सदुपयोग करने के लिए कहा. उन्होंने पांच सूत्र को जीविका के समूह का सफलता का मूलमंत्र बताते हुए इसे सभी से पालन करने के लिए आह्वान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें