बैंक से निकासी कर कार में रखा था रुपया
Advertisement
दुस्साहस : कार का शीशा तोड़ कर 60 हजार रुपये उड़ाये
बैंक से निकासी कर कार में रखा था रुपया उर्सलाइन कान्वेंट स्कूल के निकट हुई घटना सीसीटीवी में दिखे दो संदिग्ध पूर्णिया : केहाट थाना क्षेत्र के कान्वेंट स्कूल के सामने खड़ी एक कार का शीशा तोड़ कर अपराधियों ने 60 हजार रुपये निकाल लिया. घटना मंगलवार दोपहर की बतायी जा रही है. पीड़ित युवक […]
उर्सलाइन कान्वेंट स्कूल के निकट हुई घटना
सीसीटीवी में दिखे दो संदिग्ध
पूर्णिया : केहाट थाना क्षेत्र के कान्वेंट स्कूल के सामने खड़ी एक कार का शीशा तोड़ कर अपराधियों ने 60 हजार रुपये निकाल लिया. घटना मंगलवार दोपहर की बतायी जा रही है. पीड़ित युवक मधुबनी यादव टोला के अशोक यादव ने थाने में मामला दर्ज कराया है. घटना को लेकर श्री यादव ने बताया कि वे एचडीएफसी बैंक का दो चेक जिनमें एक करंट एकाउंट का 50 हजार एवं दूसरा सेविंग एकाउंट का 10 हजार का चेक था.
कुल 60 हजार भुगतान पाकर अपनी कार (बीआर11यू-7117) के डेश बोर्ड में रख दिया. इसके बाद कार से भतीजा को उर्सलाइन कान्वेंट स्कूल लाने गया, जहां सड़क किनारे कार पार्क कर गेट पर भतीजे को लेकर ज्यों ही कार के पास पहुंचा, देखा सामने वाले गेट का शीशा टूटा हुआ है और डेश बोर्ड में रखा 60 हजार रुपये गायब है. मामले की सूचना केहाट थाने में देने के बाद पुलिस के साथ बैंक पहुंचा, जहां सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला गया. सीसीटीव फुटेज में दो युवक पर पुलिस द्वारा संदेह किया गया है. उल्लेखनीय है कि पीड़ित छात्र नेता राजेश यादव का भाई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement