पूर्णिया : बनमनखी निवासी अमितेश कुमार सिंह, रंजीत कुमार गुप्ता, आनंद सिंह आदि ने संयुक्त आयुक्त सह सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार को पत्र लिख कर कहा है कि माउंट जियोन स्कूल कोसी कॉलोनी पूर्णिया एवं माउंट जियोन स्कूल मधुबनी द्वारा छात्रों के आवागमन के लिए अवैध रूप से बिना परमिट के बस का परिचालन किया जा रहा है.
इन जर्जर बसों की वजह से छात्रों का जीवन हमेशा खतरे में रहता है. हाल ही में इस विद्यालय की एक बस 29 नवंबर को दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी है और जांच के क्रम में वाहन के साथ कोई भी मान्य कागजात नहीं पाया गया. वहीं सूचना अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त सूचना से स्पष्ट हुआ है कि उक्त विद्यालय द्वारा छात्रों के आवागमन के लिए किसी भी वाहन का परमिट नहीं लिया गया है. आवेदनकर्ता ने छात्रों के जीवन के हित में अवैध जर्जर वाहनों के परिचालन पर रोक लगाते हुए विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी है.