विहिप व श्रीराम सेवा संघ ने मनाया शौर्य दिवस
Advertisement
डा आंबेडकर के तैलचित्र को नमन करते अभाविप कार्यकर्ता.
विहिप व श्रीराम सेवा संघ ने मनाया शौर्य दिवस पूर्णिया : गोकुल कृष्ण रामजानकी ठाकुरबाड़ी परिसर में मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की ओर से शौर्य दिवस के साथ-साथ बाबा साहब आंबेडकर की पुण्यतिथि मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्म जागरण प्रांत प्रमुख संत मुरारी बाबा ने की. इस मौके पर उपस्थित […]
पूर्णिया : गोकुल कृष्ण रामजानकी ठाकुरबाड़ी परिसर में मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की ओर से शौर्य दिवस के साथ-साथ बाबा साहब आंबेडकर की पुण्यतिथि मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्म जागरण प्रांत प्रमुख संत मुरारी बाबा ने की. इस मौके पर उपस्थित प्रांत उपाध्यक्ष अमरनाथ सिंह ने कहा कि हर साल छह दिसंबर को शौर्य दिवस का आयोजन किया जाता है. उन्होंने दावा किया कि न्यायालय से भी मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो चुका है और 2017 की दीपावली के पहले मंदिर का निर्माण हो जायेगा. वहीं डा अंबेदकर को याद करते हुए श्री सिंह ने कहा कि हिंदू धर्म के उत्थान में उन्होंने कई कार्य किये. उन्होंने बौद्ध धर्म स्वीकार किया, जो हिंदू समाज का ही अंग है. इस मौके पर पवन तिवारी, मृत्युंजय सिंह, विनोद लाठ, राजीव तिवारी, राजीव कुमार राम, सुमित सिंह आदि उपस्थित थे.
वहीं दूसरी ओर श्रीराम सेवा संघ ने महावीर मंदिर मधुबनी में मंगलवार को शौर्य दिवस मनाया. मौके पर संघ के सदस्यों की ओर से पूरे मंदिर परिसर को गंगाजल से धोया गया. इसके अलावा मंदिर प्रांगण में दीप प्रज्वलित किया गया. अंत में संध्या आरती और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. प्रसाद के रूप में खिचड़ी का वितरण किया गया. संघ के सदस्यों ने सनातन धर्म की रक्षा के लिए संकल्प भी लिया. इस मौके पर राणा प्रताप सिंह, अभिनव ठाकुर, राजा गुप्ता, सुमित प्रकाश यादव, अमित चौरसिया, मनीष राज, अमितेश सिंह आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement