29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षिका ने बच्ची को पीटा, मां ने कर दी शिक्षिका की पिटाई

गहमागहमी. पढ़ाई नहीं करती थी, लगातार गायब रहती थी बच्ची मध्य विद्यालय मरंगा की एक दिव्यांग शिक्षिका को बच्ची को पीटना महंगा पड़ गया. बच्ची की मां ने उसे लोहे के रड से पीटा और अब अंजाम भुगतने की धमकी दे रही है. पूर्णिया : पढ़ाई नहीं करने तथा लगातार विद्यालय से अनुपस्थित रहने पर […]

गहमागहमी. पढ़ाई नहीं करती थी, लगातार गायब रहती थी बच्ची

मध्य विद्यालय मरंगा की एक दिव्यांग शिक्षिका को बच्ची को पीटना महंगा पड़ गया. बच्ची की मां ने उसे लोहे के रड से पीटा और अब अंजाम भुगतने की धमकी दे रही है.
पूर्णिया : पढ़ाई नहीं करने तथा लगातार विद्यालय से अनुपस्थित रहने पर छात्रा की पिटाई करना एक शिक्षिका को भारी पड़ गया और अब उसे अंजाम भुगतने की धमकी तक मिल रही है. दरअसल आदर्श मध्य विद्यालय मरंगा में शिक्षिका हेमा कुमारी ने शुक्रवार को छठी कक्षा की एक छात्रा प्रियंका कुमारी की पिटाई कर दी. इसकी मूल वजह यह थी कि बच्ची अक्सर विद्यालय नहीं आती थी. वहीं विद्यालय आने पर भी वह 01-02 घंटे में वापस घर लौट जाती थी. लेकिन छात्रा की पिटाई से उसकी मां पिंकी देवी आक्रोशित हो गयी और शिक्षिका हेमा की जम कर पिटाई कर दी. इतने से जब बात नहीं बनी तो शनिवार को पुन: विद्यालय पहुंच कर शिक्षिका को अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी. इसके बाद शिक्षिका ने थाना सहित डीइओ के समक्ष गुहार लगायी. यहां दिलचस्प यह है कि शिक्षिका हेमा दिव्यांग है और उसे बैसाखी के सहारे चलना पड़ता है.
लगायी दो छड़ी, हुई लोहा रॉड से पिटाई
शिक्षिका हेमा के अनुसार वह वर्ष 2010 से विद्यालय में पदस्थापित है. लेकिन उसके साथ इस तरह का पूर्व में कोई वाकया नहीं हुआ. उसने बताया कि लगातार अनुपस्थित रहने के कारण पहले छात्रा को फटकार लगायी. उसके बाद किताब निकालने कहा गया तो वह उसे अनसुना करने लगी. इसी बात को लेकर उसने छात्रा को दो छड़ी लगा दी. इसके बाद छात्रा ने छड़ी तोड़ कर उसके हाथों से फेंक दिया. इसके कुछ देर बाद छात्रा की मां पिंकी देवी विद्यालय पहुंची और बिना कुछ कहे-सुने शिक्षिका की पिटाई शुरू कर दी. हेमा के अनुसार उस पर लोहे के रॉड से भी प्रहार किया गया. वहीं दिव्यांग रहने के कारण वह अपना समुचित बचाव भी नहीं कर पायी. घटना के वक्त विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक पूनम कुमारी भी मौजूद थी. जबकि घटना के प्रत्यक्षदर्शी वर्गकक्ष के सभी बच्चे हैं. शिक्षिका ने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगायी है. साथ ही किसी अन्य शिक्षक के साथ ऐसी घटना न हो, इसके लिए समुचित कार्रवाई की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें