25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी के मौके पर मौजूद थे बीडीओ न्यायालय ने जारी किया था सर्च वारंट

कुछ जेवर, लैपटॉप व जमीन के कागजात जांच के लिए ले गये साथ पूर्णिया / रानीपतरा : पटना से पहुंचे 10 सदस्यीय निगरानी टीम ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ब्रजेश सिंह के प्रभात कॉलोनी स्थित किराये के मकान में सात घंटे तक छापेमारी की. घर पर ब्रजेश सिंह की पत्नी नीलू सिंह मौजूद थी. देर संध्या […]

कुछ जेवर, लैपटॉप व जमीन के कागजात जांच के लिए ले गये साथ

पूर्णिया / रानीपतरा : पटना से पहुंचे 10 सदस्यीय निगरानी टीम ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ब्रजेश सिंह के प्रभात कॉलोनी स्थित किराये के मकान में सात घंटे तक छापेमारी की. घर पर ब्रजेश सिंह की पत्नी नीलू सिंह मौजूद थी. देर संध्या 08:15 बजे सारी प्रक्रिया पूरी कर निकलने के क्रम में निगरानी के डीएसपी हरगवे व प्रताप शंकर सिन्हा ने छापेमारी में बरामदगी के बारे में कुछ भी बताने से इनकार किया. सिर्फ इतना बताया कि जांच चल रही है. वहीं नीलू सिंह ने बताया कि निगरानी द्वारा उनके कुछ जेवर, लैपटॉप व जमीन के कागजात जांच के लिए साथ ले गयी है. छापेमारी में केहाट थानाध्यक्ष केके दिवाकर,
निगरानी विभाग के तीन सब इंस्पेक्टर के अलावा एक महिला सब इंस्पेक्टर, एक महिला पुलिस भी छापेमारी में शामिल थी. पूर्व प्रखंड में आपूर्ति पदाधिकारी के पद पर नियुक्त ब्रजेश कुमार सिंह के प्रखंड कार्यालय स्थित कार्यालय व प्रभात कॉलोनी स्थित आवास पर गुरुवार की दोपहर पटना से आये निगरानी की टीम ने छापेमारी की. वहीं मिली जानकारी अनुसार ब्रजेश के पैतृक आवास फारबिसगंज स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में भी इसी समय विजिलेंस टीम द्वारा छापेमारी की गयी है. निगरानी टीम ने प्रखंड कार्यालय स्थित ब्रजेश के कार्यालय वेश्म में करीब 2.5 घंटे तक जांच-पड़ताल की. इस दौरान बीडीओ राजकुमार प्रभाकर भी मौजूद थे, जबकि ब्रजेश कार्यालय से अनुपस्थित थे. उनकी अनुपस्थिति में कार्यालय में स्थित दोनों आलमीरा को तोड़ कर कागजात निकाल कर टीम द्वारा जांच की गयी.
डीएसपी ने किया टीम का नेतृत्व
टीम का नेतृत्व डीएसपी शिवचरण प्रसाद सिंह कर रहे थे. डीएसपी ने बताया कि आपूर्ति पदाधिकारी ब्रजेश कुमार सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में निगरानी विभाग में कांड संख्या 126/16 28 नवंबर को दर्ज कराया गया था. इस मामले में निगरानी न्यायालय द्वारा सर्च वारंट जारी किया गया था. वारंट निर्गत होने के बाद निगरानी मुख्यालय द्वारा तीन टीम गठित कर फारबिसगंज के अलावा कार्यालय व स्थानीय आवास पर भेजा गया है. हालांकि इस छापेमारी में पुलिस को कुछ खास हासिल नहीं हुआ. वहीं दूसरी ओर प्रभात कॉलोनी स्थित उनके किराये के मकान पर भी देर शाम तक निगरानी टीम की छापेमारी जारी रही. यहां टीम का नेतृत्व डीएसपी प्रकाश शंकर सिन्हा कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें