पूर्णिया : राज्य सरकार द्वारा 01 अप्रैल 2016 से शराबबंदी लागू है. उत्पाद विभाग के अलावा राज्य पुलिस को भी शराबबंदी के बाबत कड़े निर्देश दिये गये हैं. बंगाल से तस्करी कर पूर्णिया की ओर लाये जा रहे शराब की बरामदगी भी रोजमर्रा की बात हो गयी है. बावजूद इसके अवैध शराब की बिक्री चोरी-छिपे जारी है. फर्क सिर्फ इतना है कि पीने वालों को एक-दो ब्रांड पर ही संतोष करना पड़ रहा है और वास्तविक मूल्य से 2.5 से 3 गुणा अधिक शराब की कीमत चुकानी पड़ रही है. बंगाल में एक लीटर विदेशी शराब की कीमत 560 रुपये है, जबकि यही पूर्णिया के इलाके में होम डिलिवरी के माध्यम से 1500 रुपये में उपलब्ध करायी जाती है. होम डिलिवरी के इस कारोबार में बाकायदा सिंडिकेट काम कर रहा है.
Advertisement
होम डिलिवरी से फल-फूल रहा शराब कारोबार
पूर्णिया : राज्य सरकार द्वारा 01 अप्रैल 2016 से शराबबंदी लागू है. उत्पाद विभाग के अलावा राज्य पुलिस को भी शराबबंदी के बाबत कड़े निर्देश दिये गये हैं. बंगाल से तस्करी कर पूर्णिया की ओर लाये जा रहे शराब की बरामदगी भी रोजमर्रा की बात हो गयी है. बावजूद इसके अवैध शराब की बिक्री चोरी-छिपे […]
कहां-कहां से होती है होम डिलिवरी : शहर के लाइन बाजार, ततमा टोली, नेवालाल चौक, पॉलिटेक्निक चौक, फारबिसगंज मोड़, बाड़ीहाट नया टोला, जनता चौक, मधुबनी मझली चौक एवं अड़गड़ा चौक से शराब की होम डिलिवरी की जा रही है. उक्त स्थानों में शराब की सर्वाधिक खेप मझली चौक से निकल रही है. स्थानीय लोगों की मानें तो मझली चौक से विदेशी शराब के कई ब्रांड ग्राहकों को आसानी से उपलब्ध कराये जाते हैं. आजकल तो जाड़े के मौसम को लेकर रम की डिमांड बढ़ी है, जो आसानी से उपलब्ध हो रही है. बंगाल में निर्मित शराब जो फ्रूटी के नाम से जाना जाता है, वह कम लागत में ग्राहकों को उपलब्ध करायी जा रही है.
शराब बरामदगी के बावजूद चल रहा कारोबार : पुलिस द्वारा लगातार वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी मात्रा में शराब की बरामदगी की जा रही है. 18 जून को बायसी थाना द्वारा 272 लीटर, 03 जुलाई को 81 लीटर, 13 जुलाई को 500 लीटर शराब बरामद की गयी, जबकि 15 जुलाई को मरंगा थाना ने 124 लीटर शराब बरामद किया. 19 अक्तूबर को बायसी थाना पुलिस ने 159 लीटर एवं 20 अक्तूबर को 1000 लीटर विदेशी शराब की बरामदगी की. 21 नवंबर को डगरूआ थाना ने 205 लीटर शराब बरामद की. नवंबर तक शराब बरामदगी के 282 मामले दर्ज किये गये. जिसमें 372 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तथा 8240 लीटर शराब जब्त की गयी. जबकि शराब की खेप ले जाते 104 वाहनों को भी जब्त किया गया. बावजूद शराब का कारोबार खूब फल-फूल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement