18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थापना दिवस समारोह आज से

पूर्णिया: वर्ष 1770 में बना पूर्णिया जिला शुक्रवार को अपना 234वां स्थापना दिवस मनायेगा. इसके लिए तैयारी जोर-शोर से चल रही है. दो दिवसीय जिला स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ सुबह 6.30 बजे जिला स्कूल मैदान से मैराथन दौड़ से होगा. वहीं उद्घाटन समारोह पूर्वाह्न् 11 बजे कला भवन के मुक्ताकाश मंच पर होगा. समारोह […]

पूर्णिया: वर्ष 1770 में बना पूर्णिया जिला शुक्रवार को अपना 234वां स्थापना दिवस मनायेगा. इसके लिए तैयारी जोर-शोर से चल रही है. दो दिवसीय जिला स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ सुबह 6.30 बजे जिला स्कूल मैदान से मैराथन दौड़ से होगा. वहीं उद्घाटन समारोह पूर्वाह्न् 11 बजे कला भवन के मुक्ताकाश मंच पर होगा. समारोह की तैयारी को लेकर गुरुवार को उदघाटन स्थल कला भवन में मंच निर्माण, पंडाल, काउंटर, पुष्प प्रदर्शनी आदि स्थल को अंतिम रूप दिया गया.

उद्घाटन 11 बजे
दो दिवसीय जिला स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन शुक्रवार को पूर्वाह्न् 11 बजे कला भवन के मुक्ताकाश मंच पर होगा. विकास मेला सह प्रदर्शनी 11.30 बजे, वार्षिक पुष्प प्रदर्शनी 12.15 बजे, वरीय नागरिकों के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर एक बजे सदर अस्पताल में और संध्या छह बजे से उद्घाटन स्थल पर ही सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी.

प्रभारी मंत्री होंगे मुख्य अतिथि
ऊर्जा मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. वहीं विशिष्ट अतिथि पूर्णिया के सांसद उदय सिंह और किशनगंज के सांसद मौलाना असरारूल हक होंगे. सम्मानित अतिथि के रूप में प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार और डीआइजी पारसनाथ आमंत्रित किये गये हैं.

खेलकूद प्रतियोगिता 15 को
स्थापना दिवस समारोह को लेकर विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता 15 फरवरी को पूर्वाह्न् 10 बजे से जिला स्कूल और डीएसए मैदान में होगा. वहीं कवि सम्मेलन अपराह्न् 12.30 बजे कला भवन मुक्ताकाश मंच और पुरस्कार वितरण भी इसी मंच पर चार बजे से होगा. संध्या छह बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा, इसमें भारी संख्या में दर्शकों में भीड़ उमड़ती है. समारोह की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें