25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा रहूंगी प्रयत्नशील : लेसी

शिलान्यास समारोह में मौजूद विधायक लेसी सिंह व अन्य. पूर्णिया : चुनी हुई जनप्रतिनिधि होने की वजह से सेवा करना मेरा कर्तव्य है. आप सबों ने मुझे सेवक के रूप में ही चुना है. ऐसे में जब तक आप लोग मौका देंगे, विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहूंगी. उक्त बातें धमदाहा विधायक […]

शिलान्यास समारोह में मौजूद विधायक लेसी सिंह व अन्य.

पूर्णिया : चुनी हुई जनप्रतिनिधि होने की वजह से सेवा करना मेरा कर्तव्य है. आप सबों ने मुझे सेवक के रूप में ही चुना है. ऐसे में जब तक आप लोग मौका देंगे, विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहूंगी.
उक्त बातें धमदाहा विधायक लेसी सिंह ने मंगलवार को धमदाहा प्रखंड में मुख्यमंत्री संपर्क पथ योजना के तहत चंदवा से मोहना सबैया एवं बरकोना पक्की सड़क से महादलित टोला जाने वाली पथ के शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए कही. श्रीमती सिंह ने कहा कि वे झूठा आश्वासन कभी नहीं देती है. जो कार्य संभव है, वही वादे जनता से करती रही हैं. गत चुनाव के पूर्व इस सड़क के पक्कीकरण का वादा किया था, जो आज पूरा होने जा रहा है. श्रीमती सिंह ने मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना की चर्चा करते हुए
कहा कि अगले चार वर्ष में हर गांव के गली का पक्कीकरण होगा और नाला का निर्माण कराया जायेगा. इसके अलावा हर घर शौचालय और हर घर बिजली होगी तथा हर घर शुद्ध पेयजल हेतु नल लगाये जायेंगे. कहा कि केंद्र सरकार स्मार्ट सिटी की बात करते हैं, जबकि सूबे के मुख्यमंत्री गांव को स्मार्ट बनाने की कवायद में जुटे हुए हैं. कहा कि सात निश्चय लागू होने के बाद गांव का कायाकल्प हो जायेगा और गांव और शहर में कोई फर्क नहीं रह जायेगा. इस मौके पर मो युनूस, नवल किशोर यादव, प्रवीण दास मुन्ना, सुभाष रजक, मुन्ना राही आदि उपस्थित थे.
चंदवा से मोहना सबैया व बरकोना पक्की सड़क से महादलित टोला जाने वाली पथ का िशलान्यास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें