बदला मौसम. ठंड ने दी दस्तक, सजने लगी गरम कपड़ों की दुकानें
Advertisement
बाजार पर नोटबंदी की मार
बदला मौसम. ठंड ने दी दस्तक, सजने लगी गरम कपड़ों की दुकानें पूर्णिया : मौसम का मिजाज बदलने लगा है. इस बदलाव के साथ ठंड ने भी दस्तक दे दी है. लिहाजा बड़े दुकान से लेकर फुटपाथ तक गरम कपड़ों की दुकानें भी सजने लगी हैं. हालांकि ठंड अभी गुलाबी है लेकिन बाजारों में गरम […]
पूर्णिया : मौसम का मिजाज बदलने लगा है. इस बदलाव के साथ ठंड ने भी दस्तक दे दी है. लिहाजा बड़े दुकान से लेकर फुटपाथ तक गरम कपड़ों की दुकानें भी सजने लगी हैं. हालांकि ठंड अभी गुलाबी है लेकिन बाजारों में गरम कपड़ों में ठंड से बचाव के लिए दुकानदारों की तैयारी पूरी है. ब्रांडेड जैकेट, स्वेटर, कोट, बंडी, कंबल, चादर से लेकर छोटे बच्चों के गरम कपड़ों का बाजार चौक-चौराहों से लेकर शो रूम से लेकर मॉल तक सज गया है, लेकिन खरीदार नदारद हैं. बड़े नोटों 500 एवं 1000 के रुपयों पर प्रतिबंध का असर गरम कपड़ों के बाजार पर भी दिख रहा है. खरीदारों की कमी के कारण दुकानदार सकते में हैं. दोहरी परेशानी झेल रहे कारोबारियों को गरम कपड़ों का बाजार अनिश्चित लग रहा है.
बाजारों में छायी है उदासी : बदलते समय के साथ शहर के लोगों का पसंद भी बदला है. यही कारण है कि शहर में कई ब्रांडेड कंपनियां मोंटी कार्लो, जॉकी, कीलर, लिवाईस के शो रूम खुलने के साथ मॉल भी खुल गये हैं. यहां खरीदारों के डिमांड के अनुरूप कपड़ों की नयी डिजाइनर स्टॉक और अन्य गरम कपड़े भी सजाये गये हैं. वहीं फुटपाथ पर भी गरम कपड़ों का बाजार सजा है. लेकिन खरीदारों की कमी की वजह से बाजारों में जहां ठंड बढ़ने के साथ रौनक बढ़नी चाहिए, वहां मंदी छायी हुई है. सबकी वजह बड़े नोटों पर लगी पाबंदी बतायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement