24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद की बैठक में सौंपी गयी प्रकोष्ठों की जिम्मेवारी

पूर्णिया : जिला राजद कार्यकर्ताओं की बैठक बुधवार को आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आलोक कुमार ने किया. बैठक में जिले के शेष प्रखंडों में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर संगठन के कार्यों को पूरा करने का निर्णय लिया गया. इस कार्य के लिए प्रखंडों में जिला से नियुक्त प्रखंड प्रभारी को प्रखंड अध्यक्षों से […]

पूर्णिया : जिला राजद कार्यकर्ताओं की बैठक बुधवार को आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आलोक कुमार ने किया. बैठक में जिले के शेष प्रखंडों में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर संगठन के कार्यों को पूरा करने का निर्णय लिया गया. इस कार्य के लिए प्रखंडों में जिला से नियुक्त प्रखंड प्रभारी को प्रखंड अध्यक्षों से तिथि निर्धारित करने की जिम्मेवारी सौंपी गयी. साथ ही सर्वसम्मति से पार्टी के जिलास्तरीय सभी प्रकोष्ठों को पार्टी संविधान के अनुसार जिला,

प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर कमेटी गठित कर कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक संचालन हेतु जिला राजद कार्यकर्ताओं को विभिन्न प्रकोष्ठों की जिम्मेवारी सौंपी गयी. मिली जिम्मेवारी के अनुसार कामेश्वर मंडल को सहकारिता प्रकोष्ठ, श्रीधर प्रसाद यादव को नगर निकाय एवं मजदूर प्रकोष्ठ, दीप नारायण यादव को आपदा एवं व्यवसायिक प्रकोष्ठ, वीरेंद्र कुमार दास को अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के साथ-साथ पंचायती राज एवं महिला प्रकोष्ठ, नवीन यादव को तकनीकी,

क्रीड़ा एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ, गुलाम रब्बानी को अल्पसंख्यक एवं बुनकर प्रकोष्ठ, रामचंद्र राम को भूतपर्वूक सैनिक प्रकोष्ठ, प्रो आरडी पासवान को छात्र एवं युवा प्रकोष्ठ, रूस्तम खान को दस्तकार प्रकोष्ठ, ब्रह्मदेव मेहता को किसान प्रकोष्ठ, विजय साह को सांस्कृतिक प्रकोष्ठ, प्रो अरविंद राज को शिक्षक प्रकोष्ठ एवं आलोक कुमार को बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की जिम्मेवारी सौंपी गयी. बैठक में पूर्व विधायक दिलीप कुमार यादव के पुन: राजद में वापसी पर उनका स्वागत किया गया.

साथ ही उनसे आशा व्यक्त की गयी कि वे पार्टी के विचारों एवं सिद्धांतों पर चल कर पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे. वही उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के जन्मदिन के मौके पर जिले एवं प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर तक पौधरोपण कार्यक्रम की सफलता पर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया गया. मौके पर जिला राजद के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे.

चुनौतीपूर्ण कार्यशैली से विशिष्ट हैं पत्रकार
राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर समाहरणालय में कार्यशाला, बोले िजलािधकारी
कार्यक्रम का उद्घाटन करते डीएम, डीडीसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें