रानीपतरा/पूिर्णया : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिलरिया कारीकोशी नदी के मैनीमठ घाट से मंगलवार को पूर्व वार्ड सदस्या महादलित महिला सिया देवी (45 वर्ष) का शव बरामद हुआ. मृतका बीते चार दिनों से लापता थी. शव नदी की जलकुंभी में छुपा कर रखा गया था. मंगलवार को जब कुछ किसान नदी किनारे अपने खेत पहुंचे तो शव को जलकुंभी के पास तैरते हुए पाया गया. प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि महिला की हत्या धारदार हथियार से की गयी है. मृतका के सिर व गले पर गहरे जख्म के निशान मौजूद हैं. इस बाबत मुफस्सिल थाना में दीवानगंज निवासी कोकाय महलदार के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मृतका के पुत्र मुकेश ऋषि ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम कोकाय महलदार चार-पांच लोगों के साथ उसकी मां को ढूंढ़ने आये थे.
उन्हें बताया गया कि वे बाजार गयी हुई थी. इसके बाद सभी लोग वापस चले गये. देर रात तक जब मां बाजार से नहीं लौटी तो ढूंढ़ने का प्रयास किया गया, लेकिन कुछ अता-पता नहीं चला. उसके बाद भी खोजने की कोशिश की गयी, लेकिन सफलता नहीं मिली. घटना की सूचना पाकर मुखिया प्रदीप साह, सरपंच तारानंदन सिंह, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष अंगद मंडल, पैक्स अध्यक्ष यशवंत यादव ने शोक संतप्त परिजनों से मिल कर सांत्वना दी.
वहीं पुलिस ने लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. व्याप्त चर्चा के अनुसार मामला प्रेम-प्रसंग का है. बताया जाता है कि जिस रात सिया देवी गायब हुई या उसकी हत्या हुई, कोकाय महलदार ने भी थाइमेट खाकर जान लेने की कोशिश की थी. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है. प्रभारी थानाध्यक्ष सूर्यमोहन सिंह ने बताया कि हत्या के कारण का पता लगाया जा रहा है. आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी होगी.