धमदाहा/पूिर्णया : बीकोठी प्रखंड के भतसारा निवासी दामोदर यादव के कार चालक विकास यादव ने कुछ लोगों के साथ मिल कर मेमोरी कार्ड चोरी करने के आरोप में एक बच्चे की पिटाई की. कार के चालक विकास यादव ने बताया कि उक्त बालक सड़क के किनारे खड़ी उनकी कार से मेमोरी कार्ड चुरा कर भाग रहा था और उसने उसे रंगेहाथ पकड़ा था. मिली जानकारी के अनुसार बच्चे की पिटाई में स्थानीय रजिस्ट्री कार्यालय के कातिब शिवनंदन यादव व उसके पुत्र राकेश यादव ने भी विकास यादव को सहयोग दिया.
बीच-बचाव में आये लोगों के साथ भी धक्का-मुक्की और गाली-गलौज किया गया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस कार चालक और बालक को थाना ले गयी. घटनास्थल पर चाइल्ड लाइन के सदस्य रामनाथ साह भी पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पीड़ित बच्चे के लिखित आवेदन पर कार के ड्राइवर मुंगेर जिले के अदरा निवासी विकास यादव,रजिस्ट्रार कार्यालय के कातिब शिव नंदन यादव,इसके पुत्र राकेश यादव समेत दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. धमदाहा थानाध्यक्ष अनमोल कुमार ने बताया कि दोनों तरफ से मामला दर्ज कराया है. मामले की जांच की जा रही है.