ऑटो सवार यात्री छठ पर्व को ले भागलपुर से गंगा स्नान कर पूर्णिया के डुमरा गांव लौट रही थीं
Advertisement
ऑटो पलटने से आधा दर्जन यात्री जख्मी
ऑटो सवार यात्री छठ पर्व को ले भागलपुर से गंगा स्नान कर पूर्णिया के डुमरा गांव लौट रही थीं कुरसेला/पूिर्णया : एनएच-31 पर कबीर मठ के समीप सोमवार को ऑटो पलटने से आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये. घायलों को उपचार के लिए कुरसेला पीएचसी लाया गया. उपचार के बाद कई घायलों की […]
कुरसेला/पूिर्णया : एनएच-31 पर कबीर मठ के समीप सोमवार को ऑटो पलटने से आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये. घायलों को उपचार के लिए कुरसेला पीएचसी लाया गया. उपचार के बाद कई घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई थी. ऑटो सवार यात्री छठ पर्व पर भागलपुर से गंगा स्नान कर पूर्णिया के डुमरा गांव लौट रहे थे. इसी बीच कबीर आश्रम के समीप ऑटो संतुलन खोकर पलटी खा गयी. कुरसेला थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को उपचार के लिए पीएचसी पहुंचाया. घायलों में पूर्णियां जिले के डुमरा गांव के रंजो देवी 46 वर्षीया, खुशिया देवी 38 वर्षीया, झकसी देवी 41 वर्षीया, पिंकी देवी 35 वर्षीया,
सुनील ऋषि 21 वर्षीय, रोहित कुमार 05 वर्षीय शामिल है. बताया गया है कि दुर्घटना में घायल सभी एक ही परिवार के हैं. ऑटो पर 14 के करीब यात्री सवार थे. पीएचसी में उपचार बाद गंभीर स्थिति में घायल दो महिला को विशेष चिकित्सा के लिये पूर्णिया रेफर किया गया है. एबुलेंस कर्मियों के हड़ताल के वजह से रेफर किये गये दोनों घायल महिला को ऑटो से पूर्णिया ले जाया गया. गंभीर रूप से घायल महिलाओं में एक को सिर पर गहरा चोट जख्म और दूसरे का पांव टूट गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement