निर्देश. कालीपूजा व छठ को लेकर िजलािधकारी ने की समीक्षा बैठक
Advertisement
10 बजते बंद हो जायेंगे लाउडस्पीकर
निर्देश. कालीपूजा व छठ को लेकर िजलािधकारी ने की समीक्षा बैठक समाहरणालय में हुई बैठक, कई मुद्दों पर िवचार-िवमर्श पूर्णिया : काली पूजा व छठ को लेकर जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल की अध्यक्षता में बायसी अनुमंडल के पदाधिकारियों की बैठक शनिवार को समाहरणालय सभागार में हुई. इस दौरान सभी बीडीओ व थानाध्यक्ष को काली पूजा […]
समाहरणालय में हुई बैठक, कई मुद्दों पर िवचार-िवमर्श
पूर्णिया : काली पूजा व छठ को लेकर जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल की अध्यक्षता में बायसी अनुमंडल के पदाधिकारियों की बैठक शनिवार को समाहरणालय सभागार में हुई. इस दौरान सभी बीडीओ व थानाध्यक्ष को काली पूजा आयोजकों के साथ बैठक का निर्देश दिया गया. साथ ही महत्वपूर्ण आयोजन स्थलों के आयोजक के साथ एसडीएम व एसडीपीओ को अनिवार्य रूप से बैठक करने को कहा गया. डीएम ने कहा कि इस क्रम में आयोजकों को मजबूत मंच, बिजली की समुचित व्यवस्था तथा ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था के बाबत निर्देशित करने को कहा. कहा कि किसी भी परिस्थिति में रात्रि 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर का उपयोग वर्जित होगा. इसके अलावा एसडीएम व एसडीपीओ को महत्वपूर्ण 15 छठ घाटों के निरीक्षण तथा आयोजकों के साथ बैठक का निर्देश दिया गया.
डीएम ने कहा कि बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष थाना स्तर पर छठ पूजा आयोजकों के साथ बैठक कर ससमय साफ-सफाई, रोशनी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे. परमान पुल, महानंदा नदी घाट एवं अन्य वैसे घाट जहां गहराई अधिक है, बैरिकेडिंग कराने, नाव एवं गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति सहित अन्य निर्देश दिये गये. इसके अलावा दंडाधिकारी की नियुक्ति के लिए बीडीओ व सीओ को निर्देश दिया गया. डीएम ने कहा कि एनएच पर डगरूआ एवं बायसी में घाट के पास संध्या एवं प्रात: कालीन अर्घ्य के समय एनएच के एक लेन से ही वाहनों का परिचालन कराया जायेगा. वहीं छठ पूजा के अवसर पर सभी महत्वपूर्ण घाटों पर चिकित्सा दल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. त्योहारों के अवसर पर विधि व्यवस्था भंग करने वाले संभावित असामाजिक तत्वों के विरुद्ध धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई का निर्देश डीएम ने एसडीएम को दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त राम शंकर, बायसी एसडीएम सुनील कुमार सहित सभी बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ व थानाध्यक्ष मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement