दीपावली. धनतेरस के साथ पर्व की आज होगी शुरुआत, होगी धन की वर्षा
Advertisement
150 करोड़ का होगा कारोबार
दीपावली. धनतेरस के साथ पर्व की आज होगी शुरुआत, होगी धन की वर्षा धनतेरस को लेकर जहां बाजार में गहमा-गहमी बढ़ी हुई है, वहीं खरीदार भी धनतेरस के मौके पर पूरी तरह तैयार हैं. तैयारी का आलम यह है कि लोगों ने धनतेरस के दिन के लिए अपने पसंदीदा सामान को एडवांस में बुक करा […]
धनतेरस को लेकर जहां बाजार में गहमा-गहमी बढ़ी हुई है, वहीं खरीदार भी धनतेरस के मौके पर पूरी तरह तैयार हैं. तैयारी का आलम यह है कि लोगों ने धनतेरस के दिन के लिए अपने पसंदीदा सामान को एडवांस में बुक करा लिया है. जिसकी डिलेवरी धनतेरस के मौके पर घरों तक की जायेगी.
पूर्णिया : शुक्रवार को धनतेरस के साथ ही पांच दिवसीय पर्वों की श्रृंखला की शुरुआत हो जायेगी. धनतेरस को लेकर जहां बाजार में गहमा-गहमी बढ़ी हुई है, वहीं खरीदार भी धनतेरस के मौके पर पूरी तरह तैयार हैं. तैयारी का आलम यह है कि लोगों ने धनतेरस के दिन के लिए अपने पसंदीदा सामान को एडवांस में बुक करा लिया है. जिसकी डिलेवरी धनतेरस के मौके पर घरों तक की जायेगी.
दुकानदारों द्वारा ग्राहकों को धनतेरस के मौके पर खरीद के एवज में आकर्षक गिफ्ट भी उपलब्ध कराया जा रहा है. दूसरी तरफ दीपावली के मद्देनजर बाजार में पटाखे से लेकर मिट्टी के दीये तक मिलने लगे हैं. 28 अक्तूबर को धनतेरस, 29 को छोटी दीपावली के साथ काली पूजा और 30 को दीपावली मनायी जायेगी. जबकि 31 को गोवर्द्धन पूजा और 01 नवंबर को चित्रगुप्त पूजा होना तय है. लिहाजा आम लोग घरों को सजाने में जुटे हुए हैं तो दुकानदार अपनी दुकानों को आकर्षक बनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं.
ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में 50 करोड़ का होगा कारोबार : धनतेरस के मौके पर जिले में 150 करोड़ से अधिक का कारोबार होने की संभावना जतायी जा रही है. जाहिर है कि इस बार 25 से 30 फीसदी कारोबार में मुनाफा होने की संभावना है. मोटे अनुमान के तौर पर 70 से 75 करोड़ का कारोबार केवल सर्राफा और इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में होगा.
धनतेरस के पूर्व से ही इलेक्ट्रॉनिक्स और सर्राफा बाजार में ग्राहकों की भीड़ नजर आने लगी है. सबसे अधिक एलइडी टीवी, कंप्यूटर, लैपटॉप, स्मार्ट फोन के साथ-साथ फ्रीज और वाशिंग मशीन की डिमांड देखने को मिल रही है. युवाओं के बीच 4जी मोबाइल सबसे अधिक पसंद किया जा रहा है. खास कर जीयो लाइफ, सैमसंग के जे सीरीज फोन, एचटीसी के 4जी फोन सहित माइक्रोसॉफ्ट, रेडमी, ऑपो, वीवी, माइक्रोमैक्स आदि कंपनी के फोन ग्राहकों को अपनी ओर लुभा रहा है.
वहीं सर्राफा बाजार में युवकों के बीच ब्रैसलेट और युवतियों के बीच गले का चैन पसंदीदा ज्वैलरी बना हुआ है. जानकारों के अनुसार 25 करोड़ के आसपास बरतन और फर्नीचर का कारोबार होने की संभावना है, जबकि ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में 50 करोड़ से अधिक का कारोबार हो सकता है.
दीये की खरीदारी करतीं महिलाएं.
प्रदोष काल में करें धनतेरस की खरीदारी
पांच दिवसीय पर्व दीपावली की शुरुआत शुक्रवार से आरंभ हो रही है. धनतेरस पर खरीदारी के लिए प्रदोष काल सबसे उत्तम माना जाता है. शुक्रवार की शाम 06:20 बजे तक खरीदारी का बेहतर समय माना गया है, जबकि शनिवार को छोटी दीपावली मनायी जायेगी. छोटी दीपावली के साथ ही काली पूजा भी मनायी जायेगी. पंडित पंकज झा के अनुसार काली पूजा का योग अर्धरात्रि से होता है. श्री झा ने बताया कि चूंकि शुक्रवार की शाम 06:20 बजे से चर्तुदशी आरंभ होगी,
जो शनिवार शाम 07:55 में समाप्त हो जायेगी. इसके बाद अमावस्या आरंभ होगा, जो रविवार की रात 09:45 बजे समाप्त होगा. ऐसे में काली पूजा शनिवार की अर्धरात्रि में ही बेहतर होगा. वही रविवार को दीपावली मनायी जायेगी. दीपावली के मौके पर पूजन का श्रेष्ठ समय सुबह से लेकर देर रात्रि तक है. वहीं पर्वों की श्रृंखला में चौथे दिन सोमवार को गोवर्धन पूजा होगी. वहीं पांचवें दिन मंगलवार को भगवान चित्रगुप्त की पूजा होगी. इस प्रकार पांच दिवसीय दीपावली पर्व का समापन हो जायेगा.
किस राशि के जातक क्या खरीदें
मेष-सोना व पीतल
वृष-चांदी व स्टील
मिथुन-सोना, चांदी, पीतल
कर्क-चांदी व इलेक्ट्रॉनिक सामान
सिंह-सोना, पीतल, तांबा
कन्या-सोना, चांदी, पीतल
तुला-चांदी, स्टील, इलेक्ट्रॉनिक
वृश्चिक – सोना, पीतल
धनु – सोना, सिक्का
मकर – सोना, चांदी, स्टील
कुंभ – सोना, चांदी, वाहन
मीन – सोना, पीतल
70 से 75 करोड़ का कारोबार केवल सर्राफा और इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement