पूर्णिया : दिल्ली जेएनयू छात्र नजीब के न्याय व सुरक्षित कैंपस में वापसी को लेकर जिले के छात्र संगठनों की आपातकालीन बैठक गुरुवार को इंदिरा गांधी स्टेडियम में हुई. बैठक में शनिवार को दिन के 11 बजे प्रतिवाद मार्च निकाल कर इस प्रकार की घटनाओं के प्रति का विरोध दर्ज कराने का निर्णय लिया गया. बताया गया कि नजीब गत 14 दिनों से जेएनयू से लापता है और उसका अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. केवल आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.
वही गृह मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा गठित एसआइटी को भी कुछ पता नहीं चल पा रहा है. छात्र समागम जिलाध्यक्ष सुशांत कुशवाहा ने सभी छात्र संगठनों से नजीब की ससलाम बरामदगी को लेकर साझा लड़ाई लड़ने का आग्रह किया. मौके पर स्वतंत्र पत्रकार आशुतोष आर्यन, दिल्ली के छात्र लकी वर्मा, छात्र समागम के मो कैफी, माणिक आलम, एनसीपी छात्र संगठन के तनवीर राजा, रहीश अहमद, मो वासिम, छात्र राजद के बंटी सिंह, अजीत, अंकित आिद थे.