पूर्णिया : 09 नवंबर से आरंभ होने वाले अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर प्रगतिशील विद्युत कर्मी संयुक्त संघर्ष मोरचा के तत्वावधान में बिहार पावर वर्क्स यूनियन के मानव बलों की बैठक स्थानीय इंदिरा गांधी स्टेडियम में गुरुवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता पावर वर्क्स यूनियन के उपाध्यक्ष अनिल कुमार साह ने की.
जबकि अतिथियों में पटना से आये यूनियन के महामंत्री महेश प्रसाद सिन्हा, मोतिहारी अध्यक्ष रामाकांत सिंह एवं कोषाध्यक्ष पटना के मनीष कुमार शर्मा उपस्थित थे. बैठक में कहा गया कि त्रिपक्षीय वार्ता के आलोक में विगत 11 फरवरी 2016 से प्रारंभ अनिश्चितकालीन हड़ताल के 09 मार्च के स्थगन के पश्चात जिन कामगारों को कार्य पर वापसी की अनुमति अब तक नहीं दी गयी है,
उन्हें अविलंब कार्य पर वापसी की अनुमति प्रदान की जानी चाहिए. साथ ही हड़ताल के बाद लागू किये गये न्यूनतम मजदूरी अधिनियम 1948 के प्रावधानुसार निर्गत आदेश में त्रुटिपूर्ण निर्धारित न्यूनतम मजदूरी दर के अविलंब संशोधित कर कार्य प्रकृति के आधार पर मजदूरी निर्धारित करने की मांग की गयी.