चौकसी . 31.400 किलो चांदी के साथ व्यवसायी को आरपीएफ ने पकड़ा
Advertisement
पेनाल्टी जमा करा कर छोड़ दिया
चौकसी . 31.400 किलो चांदी के साथ व्यवसायी को आरपीएफ ने पकड़ा आरपीएफ की पूछताछ में पश्चिम बंगाल निवासी सर्राफा व्यवसायी चांदी से संबंधित किसी प्रकार का कागजात नहीं दिखा सका. आरपीएफ ने उसे सेल टैक्स विभाग को सौंप दिया. बाद में सेल टैक्स अधिकारियों ने उसे पेनाल्टी वसूल कर बरामद चांदी समेत उसे छोड़ […]
आरपीएफ की पूछताछ में पश्चिम बंगाल निवासी सर्राफा व्यवसायी चांदी से संबंधित किसी प्रकार का कागजात नहीं दिखा सका. आरपीएफ ने उसे सेल टैक्स विभाग को सौंप दिया. बाद में सेल टैक्स अधिकारियों ने उसे पेनाल्टी वसूल कर बरामद चांदी समेत उसे छोड़ दिया.
कटिहार : आरपीएफ ने कटिहार रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाकर बुधवार को 41.400 किलो चांदी के साथ कटिहार पहुंचे एक सर्राफा व्यवसायी को को हिरासत में लिया. उक्त सर्राफा व्यवसायी से आरपीएफ ने सेल टैक्स विभाग को सौंप दिया. धनतेरस व दीपावली को लेकर भारी मात्रा में चांदी के सिक्के के साथ पश्चिम बंगाल के साउथ हावड़ा,
थाना हावड़ा 24 परगना निवासी कटिहार स्टेशन पर उतरा. उसे कटिहार रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान आरपीएफ ने पकड़ लिया. आरपीएफ के सहायक अवर निरीक्षक ने उसे सेल टैक्स कार्यालय को सौंपा दिया. जहां फाइन कर जब्त चांदी सहित व्यवसायी को छोड़ दिया गया. आरपीएफ कमांडेट मोहम्मद शाकिब के निर्देश पर आरपीएफ अवर निरीक्षक सोहन पाल के नेतृत्व में कटिहार
प्लेटफाॅर्म संख्या चार पर चेकिंग की जा रही थी. उसी क्रम में एक यात्री को बैग लेकर प्लेटफाॅर्म से बाहर निकलते देख आरपीएफ को संदेह हुआ. उसे रोक कर बैग की तलाश ली गयी, तो उक्त बैग में 41.400 किलो ग्राम चांदी के अलग-अलग पैकेट में सिक्का मिले. आरपीएफ ने उस आभूषण संबंधित उससे कागजात मांगा, तो उसने किसी भी प्रकार के कागजात दिखाने में असमर्थता जतायी. इसके बाद आरपीएफ ने सेल टैक्स कार्यालय में जब्त आभूषण को जमा कराया.
चांदी के साथ पकड़ा गया व्यक्ति बगैर कागजात के ही चांदी लेकर कटिहार पहुंचा था. सेल टैक्स विभाग की ओर से 45600 का फाइन कर उसे छोड़ दिया गया.
संजीव बासू, इंस्पेक्टर, आरपीएफ
आरोपित व्यवसायी बिना कर चुकाये कटिहार बाजार में चांदी बेचने पहुंचा था. उससे पेनॉल्टी के रूप में टैक्स से तीन गुना अधिक राशि लेकर छोड़ दिया गया.
एनके सिंह, वाणिज्य कर आयुक्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement