पूर्णिया : दीपावली व छठ पर्व पर परदेश में रहने वाले लोगों की घर वापसी आरंभ हो गयी है. वहीं लोगों की भीड़ के मद्देनजर रेल पुलिस ने सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी है. रेल पुलिस ने संयुक्त अभियान के तहत रेलवे जंकशन और ट्रेनों में सुरक्षा बढ़ा दी है. हालांकि महापर्व पर घर लौटते अप्रवासी बिहारी एवं सीमांचलवासियों के लिए कोई स्पेशल ट्रेन जोगबनी तथा पूर्णिया के लिए नहीं होने से लोगों की परेशानियां बढ़ी है. दरअसल पर्व के मौके पर जब ट्रेनों में भीड़ बढ़ती है तो ट्रेन में नशाखुरानी गिरोह से लेकर पॉकेटमारों तक की सक्रियता बढ़ जाती है.
Advertisement
पर्व को ले ट्रेनों में भीड़, सुरक्षा-व्यवस्था पुख्ता
पूर्णिया : दीपावली व छठ पर्व पर परदेश में रहने वाले लोगों की घर वापसी आरंभ हो गयी है. वहीं लोगों की भीड़ के मद्देनजर रेल पुलिस ने सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी है. रेल पुलिस ने संयुक्त अभियान के तहत रेलवे जंकशन और ट्रेनों में सुरक्षा बढ़ा दी है. हालांकि महापर्व पर घर लौटते अप्रवासी बिहारी […]
सघन रूप से हो रही है जांच-पड़ताल : रेलवे सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर राजकुमार खुद संयुक्त टीम के साथ तलाशी अभियान में जुटे हुए हैं. जंकशन पर प्रवेश करने वालों से लेकर ट्रेन में सफर करने वाले तक पर संयुक्त टीम की पैनी नजर बनी हुई है. न केवल व्यक्ति की जांच की जाती है, .बल्कि सामानों की भी गहन जांच-पड़ताल की जा रही है. श्री कुमार ने बताया कि कई टीमें पुलिस की बनायी गयी है. जिसमें रेल सफर के दौरान एवं जंकशन पर तैनात पुलिस कर्मी संदिग्धों पर नजर बनाये हुए है.
नहीं मिली स्पेशल ट्रेन, लोगों की मुश्किलें बरकरार : दीपावली और छठ के मौके पर प्रत्येक वर्ष हजारों की संख्या में लोग सीमांचल के इलाके में परदेश से वापस लौटते हैं. लेकिन घर वापसी का सपना देख रहे कई लोगों को निराशा हाथ लगी है. दरअसल अधिकांश ट्रेनों में 02 नवंबर तक की टिकट दो माह पहले से ही फुल थी. ऐसे टिकट से वंचित लोगों की नजर पूजा स्पेशल ट्रेन पर थी. लेकिन यहां भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी है. सहरसा और कटिहार तक तो स्पेशल ट्रेन गुजरने की व्यवस्था हुई, लेकिन पूर्णिया और अररिया का इलाका इससे वंचित रह गया. जाहिर है ऐसे लोगों की बड़ी संख्या है, जो त्योहार की खुशियां परिजनों के साथ साझा करने से वंचित रह जायेंगे.
चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान
घर लौटने वाले यात्रियों को जागरूक करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल जागरूकता अभियान चला रहा है. इस अभियान के तहत पूर्णिया जंकशन पर नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों के पोस्टर लगाये गये है. चलती गाड़ी में पंपलेट बांटा जा रहा है. यात्री फ्रेंडली बनने की कवायद में जुटी रेल सुरक्षा बल के जवान यात्रियों को अनजान व्यक्ति तथा किसी वेंडर से कोई सामान नहीं खरीदने या नहीं खाने का सलाह भी दे रहे हैं.
चल रहा सर्च अभियान संिदग्धों पर है पैनी नजर
त्योहारों पर घर लौटने वाले यात्रियों की सुरक्षा को लेकर जीआरपी और आरपीएफ द्वारा संयुक्त अभियान के तहत सर्च अभियान चलाया जा रहा है. संदिग्धों पर पैनी नजर रखी जा रही है. रेल पुलिस यात्रियों के साथ फ्रेंडली बन कर उन्हें जागरूक करने का कार्य भी कर रहे हैं.
राज कुमार, इंस्पेक्टर, रेसुब, पूर्णिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement