18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईंट-कंक्रीट, बालू भी महंगा, ऊपर से कमीशन, कैसे बनेगा गरीबों का घर

पूर्णिया : सबको पक्का मकान हर गरीब का अपना मकान सरकार के योजना का पूर्ण लाभ गरीबों को कैसे मिलेगा इस पर संशय के बादल मंडराने लगे हैं. स्थिति यह है कि महज दो लाख रुपये में दो कमरा, दलान, शौचालय और किचेन का निर्माण करना है. ईंट, कंक्रीट, बालू के दाम आसमान छू रहे […]

पूर्णिया : सबको पक्का मकान हर गरीब का अपना मकान सरकार के योजना का पूर्ण लाभ गरीबों को कैसे मिलेगा इस पर संशय के बादल मंडराने लगे हैं. स्थिति यह है कि महज दो लाख रुपये में दो कमरा, दलान, शौचालय और किचेन का निर्माण करना है. ईंट, कंक्रीट, बालू के दाम आसमान छू रहे हैं और लाभुकों से दस प्रतिशत कमीशन की वसूली भी जारी है. ऐसे में गरीबों के पक्का मकान का सपना कहीं सपना बन कर ही नहीं रह जाये इससे इनकार नहीं किया जा सकता है.

टूट सकता है अपने घर का सपना : आवास योजना की हालिया स्थिति यह है कि सबको आवास के तहत सरकार दो लाख रुपये दे रही है. बीते दिन नगर निगम सभागार में चयनित लाभुकों को प्रशिक्षण भी दिया गया लेकिन जो स्थिति कुछ वार्डों में है उससे गरीबों के पक्का मकान के सपनों पर ग्रहण लग सकता है. उपलब्ध जानकारी अनुसार लाभुकों से प्रपत्र के लिए दो हजार और आवंटन का दस प्रतिशत कुछ पार्षदों द्वारा मांग की जा रही है.
भवन निर्माण सामग्री छुड़ा रहा है पसीना : हालात यह है कि सरकार दो लाख दे रही है जिसका दस प्रतिशत 20 हजार देने के बाद निर्माण सामग्री का दाम जिस कदर बढ़ा है मकान का निर्माण करना मुश्किल है. इन दिनों जहां ईंट का दाम 6200 रुपये है वहीं बालू प्रति सीएफटी तीन हजार के जगह 4200 हो गया है. गिट्टी चार हजार के जगह तिरसठ सौ बिक रहा है बल्कि मजदूरी तीन सौ प्रति मजदूर होने से भवन निर्माण के नाम से ही पसीने छूट रहे हैं.
पूर्व योजनाओं में भी चला था कमीशन का खेल : ऐसा नहीं है कि आवास योजना में कमीशन का खेल कोई पहली बार है. इससे पहले भी आइएचएसडीपी तथा राजीव आवास योजना में कई वार्डों में लाभुकों से मोटी रकम वसूले जाने की बातें सामने आयी थी.
दोहरी मार झेल रहे हैं लाभुक : सरकारी योजनाओं के लाभ इस तरफ के लूट खसोट के बाद गरीबों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है. खास कर आवास योजना में एक तो आवंटित राशि में कमीशन की कटौती ऊपर से निर्माण सामग्री की महंगाई से बजट का बिगड़ना. इतने कम पैसे में योजना के शर्तों के मुताबिक भवन का निर्माण गरीबों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है. अफसोस तो इस बात का है कि कुछ वार्ड पार्षदों द्वारा लाभुकों के चयन के समय ही पैसे तय किये जा रहे हैं और मोटी कमाई भी की जा रही है.
अगर कोई भी व्यक्ति गरीबों के योजना में पैसे की मांग करता है तो वह अपराध है. ऐसी स्थिति में लाभुक सीधा नगर आयुक्त या मेयर कार्यालय में शिकायत करें. आवास योजना या किसी भी योजना में ऐसी सूचना मिलेगी तो संबंधित व्यक्ति चाहे वह कोई भी हो सख्त कार्रवाई होगी.
विभा कुमारी, मेयर, नगर निगम, पूर्णिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें