केहाट थाना क्षेत्र के न्यू सिपाही टोला में घटी घटना
पूर्णिया : चाकू का भय दिखा कर एक युवक ने घर के एक छोटे बच्चे को कब्जे में ले लिया और घर की महिला से आलमीरा की चाबी की मांग की. भयभीत महिला ने चाबी दे दी और युवक ने आलमीरा का लॉक खोल कर सोने के जेवर लेकर चंपत हो गया. घटना केहाट थाना क्षेत्र के न्यू सिपाही टोला स्थित संजीव कुमार के घर पर मंगलवार की रात 09:30 बजे की बतायी जा रही है. संजीव कुमार भवानीपुर अंचल कार्यालय में सहायक के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि घटना से पूर्व वे स्थानीय माता चौक पर दुर्गापूजा मूर्ति विसर्जन में गये थे. इसी बीच एक युवक बाउंड्रीवॉल फांद कर घर के अंदर प्रवेश किया. घर में उनकी पत्नी व बच्चे थे.
युवक ने चाकू का भय दिखा कर उनके एक बच्चे को कब्जे में ले लिया और आलमीरा की चाबी की मांग यह धमकी देकर किया कि चाबी नहीं देने पर बच्चे को मार डालेंगे. पत्नी ने डर कर चाबी दे दी. युवक ने आलमीरा में रखा सोने के करीब साढ़े छह भरी जेवर लेकर भाग गया. उन्होंने बताया कि घर के बाहर अन्य दो-तीन अपराधी मौजूद थे, जो बाहर से आने वालों पर नजर रख रहे थे. घटना की सूचना पर केहाट थानाध्यक्ष रंजन कुमार सिंह, अवर निरीक्षक संतोष कुमार निराला व टाइगर मोबाइल के जवान पहुंचे. घटना का जायजा लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है.