पूर्णियाः डाक विभाग में कार्यरत ग्रामीण डाक सेवक अपने छह सूत्री मांगों के समर्थन में आगामी 18 फरवरी को देशव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. डाक विभाग में कार्यरत ग्रामीण अखिल भारतीय स्तर पर आगामी 18 फरवरी को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे.
उक्त आशय की जानकारी देते हुए अखिल भारतीय(अतिरिक्त विभागीय) ग्रामीण डाक कर्मचारी संघ के प्रमंडलीय सचिव प्रभाष चंद्र झा ने बताया कि इस बार हमारी मांगें पूरी होने के बाद ही हड़ताल समाप्त करेंगे. हमारी मांगें शाखा डाक घरों को विभागीयकरण करने, सातवें वेतन आयोग में ग्रामीण डाक सेवकों को शामिल करने, ग्रामीण डाक सेवकों को 50 प्रतिशत महंगाई भत्ते में शामिल करने, सौ प्रतिशत अनुकंपा नियुक्ति, जीडीएस के परिवार को दी जाये, बीपीएम की नकद गिनती के कार्य गणना 20 हजार रुपये से कम की जाये एवं 25 प्रतिशत पोस्टमैन, एमटीएस के पदों को वरिष्ठता के आधार पर ग्रामीण डाक सेवकों को दिये जाय शामिल है.
प्रमंडलीय सचिव श्री झा ने डाक विभाग के तमाम यूनियनों से अपील की है कि अनिश्चितकालीन हड़ताल का समर्थन करें.