21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंडाल दे रहा है मद्य निषेध व बेटी बचाओ मुहिम का संदेश

इस पूजा पंडाल की चर्चा आम लोगों से लेकर राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर सोशल मीडिया जगत में छाया हुआ है. पूर्णिया : बैगपाइपर और मैकडोवल्स को बाय-बाय, बेटी को बचाएं और बेटी को पढ़ाएं तथा जम्मू कश्मीर के उड़ी में शहीद हुए 18 वीर सैनिकों को शत-शत नमन का संदेश एक साथ पूजा पंडाल […]

इस पूजा पंडाल की चर्चा आम लोगों से लेकर राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर सोशल मीडिया जगत में छाया हुआ है.

पूर्णिया : बैगपाइपर और मैकडोवल्स को बाय-बाय, बेटी को बचाएं और बेटी को पढ़ाएं तथा जम्मू कश्मीर के उड़ी में शहीद हुए 18 वीर सैनिकों को शत-शत नमन का संदेश एक साथ पूजा पंडाल के माध्यम से भक्तजनों के बीच दिया जा रहा है.
इस अनोखे थीम को सरजमी पर उतारने की कोशिश पूर्णिया सिटी के श्रीधाम सेवा समिति सराय द्वारा आयोजित पूजा समारोह के पंडाल के माध्यम से की गयी है. इस पूजा पंडाल की चर्चा आम लोगों से लेकर राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर सोशल मीडिया जगत में छाया हुआ है. गौरतलब है कि सराय पूजा कमेटी द्वारा दशकों से देश की ज्वलंत तथा महत्वपूर्ण घटनाओं को थीम बना कर हर वर्ष पूजा पंडाल का निर्माण कराया जाता है. पूजा पंडाल के माध्यम से आम लोगों के बीच सकारात्मक संदेश भेजना ही इस पूजा कमेटी का उद्देश्य रहा है.
शराबबंदी का समर्थन, बेटी बचाने की मुहिम और शहीदों को नमन : इस वर्ष पूजा पंडाल का मुख्य थीम राज्य में आयोजित पूर्ण शराबबंदी है. पंडाल के मुख्य द्वार को शराब की बोतल का शक्ल दिया गया है. जिस पर लाल क्रॉस का निशान बना कर शराब से तौबा करने का संदेश दिया गया है. इसके अलावा पंडाल का एक हिस्सा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मुहिम का संदेश दे रहा है, जिसमें रियो ओलंपिक की विजेता साक्षी मल्लिक, पीवी सिंधु और अन्य महिला खिलाड़ियों को चित्रित किया गया है.
जबकि स्कूल जाती छात्राओं को भी दिखाया गया है. दूसरी तरफ उरी में शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में भी बड़े बोर्ड लगाये गये हैं, जिसमें उनके शवों को ले जाते हुए और अंतिम संस्कार के द्श्य चित्रित किये गये हैं. खास बात यह है कि शराब की बोतल से लेकर सब कुछ प्लाइवुड और लकड़ियों के बनाये गये हैं. बंगाल से आये हुए कारीगरों ने इस कलाकारी को अंतिम रूप दिया है.
थीम आधारित पंडाल की दशकों पुरानी है परंपरा : पूजा समिति के सदस्य राकेश राय के अनुसार श्रीधाम सेवा समिति पूर्व में भी मद्य निषेध अभियान और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ आंदोलन से जुड़ी रही है. उन्होंने बताया कि 1962 ई से यहां पूजा आयोजित होता रहा है. हर बार देश की महत्वपूर्ण घटनाओं को थीम बना कर पूजा पंडाल का निर्माण किया जाता रहा है.
गत वर्ष पूजा पंडाल पूर्व राष्ट्रपति डा एपीजे अब्दुल कलाम को समर्पित था तो वर्ष 2014 में रसोई गैस सिलिंडर की खपत के निर्धारण को थीम बनाया गया था. इससे पूर्व संसद भवन पर हमला, अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमला, कुसहा त्रासदी और गायसोल ट्रेन दुर्घटना जैसे मुद्दे को भी थीम बना कर पंडाल का निर्माण किया गया है. श्री राय के अनुसार उद्देश्य यह है कि पूजा के साथ-साथ लोगों को जागरूक भी किया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें