आलमनगर में तीन व गम्हिरया में एक की गयी जान
Advertisement
मधेपुरा में डूबने से पांच वर्षीय मासूम सहित चार की मौत
आलमनगर में तीन व गम्हिरया में एक की गयी जान मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल आलमनगर/गम्हरिया : आलमनगर प्रखंड क्षेत्र में नदी के बहाव के चपेट में आने से तीन व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं गम्हरिया में नदी में डूबने से एक की मौत हो गयी. शुक्रवार को शाम चार बजे आलमनगर नगर […]
मृतकों में तीन बच्चे
भी शामिल
आलमनगर/गम्हरिया : आलमनगर प्रखंड क्षेत्र में नदी के बहाव के चपेट में आने से तीन व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं गम्हरिया में नदी में डूबने से एक की मौत हो गयी. शुक्रवार को शाम चार बजे आलमनगर नगर अंतर्गत रतवारा थाना क्षेत्र के सुखाड़ घाट निवासी अर्जुन सहनी की पांच वर्षीय पुत्री करीना कुमारी शौच करने गयी थी. इस दौरान वह नदी की चपेट में आ गयी. शाम होने के कारण जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक वह बहाव में बह चुकी थी. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने रतवारा थानाध्यक्ष उमेश पासवान को जानकारी दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर
मधेपुरा में डूबने…
पर पहुंच कर शव की तलाशी के लिए गोताखोरों व नाव का सहारा लिया गया. काफी मशक्कत के बाद करीना के शव को निकाला गया. वहीं प्रखंड क्षेत्र के बसनवाड़ा पंचायत के तेलीहारी गांव निवासी सगार सिंह के दस वर्षीय पुत्र व अकाली साह के 12 वर्षीय पुत्र शिव कुमार साह की मौत नदी में डूबने से हो गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि स्नान करने के दौरान दोनों की मौत हुर्इ है. इस बाबत थाना अध्यक्ष सर्वेश्वर सिंह ने बताया कि शव को पोर्स्टमाटम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया गया है.
गम्हरिया प्रतिनिधि के अनुसार थाना क्षेत्र के सिंघपुर गांव में शनिवार की दोपहर ढाई बजे 12 वर्षीय प्रमोद सादा की नदी में डूबने से मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार प्रमोद अपने दोस्तों के साथ गांव के नदी में नाहने गया था. नहाने के दौरान ज्यादा पानी में चले जाने से उसकी मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही पिता सिकेन सादा व गांव में लोगों में मातम सा छा गया. साथ ही प्रमोद की मां का रो-रो कर बुरा होल हो गया. प्रमोद के डूबने की सूचना गम्हरिया थाना को मिलते ही थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश ने अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement