19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कला उत्सव में पूर्णिया का दबदबा

प्रमंडलीय प्रतियोगिता में हुई चारों विधाओं में चैंपियन रही पूर्णिया राज्य प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन पूर्णिया : प्रमंडल स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को जिला स्कूल के प्रशाल भवन में हुआ. प्रतियोगिता का शुभारंभ पर्यवेक्षक सह मुख्य अतिथि डा रामनरेश भक्त व प्राचार्य नवल किशोर साह ने किया. प्रतियोगिता कुल चार विधाओं […]

प्रमंडलीय प्रतियोगिता में हुई चारों विधाओं में चैंपियन रही पूर्णिया राज्य प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन

पूर्णिया : प्रमंडल स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को जिला स्कूल के प्रशाल भवन में हुआ. प्रतियोगिता का शुभारंभ पर्यवेक्षक सह मुख्य अतिथि डा रामनरेश भक्त व प्राचार्य नवल किशोर साह ने किया. प्रतियोगिता कुल चार विधाओं में आयोजित की गयी. जिसमें नृत्य, संगीत, नाट्य कला व दृश्य कला शामिल है. सभी विधाओं में पूर्णिया की टीम विजयी रही और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुनी गयी. इसमें संगीत में बीबीएम उच्च विद्यालय पूर्णिया, नाट्य में लिलजु उच्च विद्यालय बुढ़िया बनमनखी, दृश्य कला में जिला स्कूल पूर्णिया तथा नृत्य कला में पूर्णिया उच्च विद्यालय रामबाग की टीम विजेता रही.

नाट्य कला प्रतियोगिता में पूर्णिया के अलावा प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय तुलसिया किशनगंज व बालिका उच्च विद्यालय अररिया के प्रतिभागी भी शामिल हुए. वहीं दृश्य कला में पूर्णिया के अलावा महात्मा गांधी स्मारक उच्च विद्यालय अररिया व राजकीय जागेश्वर उच्च विद्यालय काढ़ागोला कटिहार के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. संगीत में पूर्णिया का सीधा मुकाबला महात्मा गांधी स्मारक उच्च विद्यालय अररिया से था. जबकि नृत्य कला में पूर्णिया के अलावा बालिका उच्च विद्यालय अररिया, बालिका उच्च विद्यालय किशनगंज व उच्च माध्यमिक विद्यालय हफलागंज कटिहार की टीम प्रतियोगिता में शामिल हुई.

नाट्य कला के निर्णायक मिथिलेश राय, विद्यालनंद कुमार व सुनीता कुमारी थे. जबकि नृत्य कला के निर्णायक जयदीप मुखर्जी, नीतू सिंह व स्वाती कुमारी तथा विशिष्ट पर्यवेक्षक संजय कुमार मिश्र थे.

संगीत कला में पल्लवी प्रियदर्शिनी, सुनील कुमार दास व हुमा गजला निर्णाय तथा नवलकिशोर साह पर्यवेक्षक थे. दृश्य कला में किशोर कुमार उर्फ गुल्लू दा, सीमा राय व नम्रता प्रसाद निर्णायक तथा प्रमोद कुमार जायसवाल मुख्य पर्यवेक्षक थे. मंच संचालन आरएमएसए के सहायक साधनसेवी कुमार दीपक ने की. बताया गया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता नवंबर माह में होगी. मौके पर मो सरफराज आलम, मृत्युंजय कुमार, रमेश कुमार पटेल, पवन कुमार विश्वास, ओमप्रकाश कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें