19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफवाहों पर न दें ध्यान, शांति से मनायें दुर्गापूजा व मुहर्रम

रानीपतरा : मुफस्सिल थाना परिसर में रविवार को दुर्गा पूजा तथा मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता एसआई सूर्यमोहन सिंह व एसआई रामविजय शर्मा ने किया. बैठक में प्रतिमा विसर्जन करने हेतु रूट चार्ट पर विशेष रूप से चर्चा की गयी. साथ ही दुर्गा पूजा के ठीक एक […]

रानीपतरा : मुफस्सिल थाना परिसर में रविवार को दुर्गा पूजा तथा मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता एसआई सूर्यमोहन सिंह व एसआई रामविजय शर्मा ने किया. बैठक में प्रतिमा विसर्जन करने हेतु रूट चार्ट पर विशेष रूप से चर्चा की गयी.

साथ ही दुर्गा पूजा के ठीक एक दिन बाद होने वाले मुहर्रम के अवसर पर निकालने वाली ताजिया जुलूस के आने-जाने के रूट पर भी चर्चा हुई. सभी पूजा पंडाल वालों से पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाने को कहा गया. बैठक में सभी पूजा समिति व मुहर्रम कमेटी के सदस्यों को लाइसेंस के लिए दो दिनों अंदर आवेदन जमा करने का निर्देश दिया गया. वहीं दोनों मौके पर डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध की बात कही गयी. बैठक में जिला पार्षद विवेक यादव, पूर्व प्रमुख जियाउल हक, मुखिया प्रदीप साह, पूर्व मुखिया अज़हर आलम , वार्ड पार्षद विश्वजीत सिंह, उपमुखिया राजेंद्र मेहता, सरपंच दिलीप पोद्दार, धनंजय भगत, खुर्शीद आलम, मो इंसुल, रूपेश यादव, पिंटू श्रीवास्तव,अशोक यादव आदि उपस्थित थे.

बनमनखी प्रतिनिधि अनुसार : दशहरा एवं मुहर्रम पर्व को लेकर बनमनखी थाना में शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सबसे पहले बनमनखी से गायब हुई लड़की की किसी भी तरह की सूचना मिलने पर पुलिस को तत्काल सूचना देने एवं जांच में सहयोग की अपील की गयी. थानाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि पर्व के मौके पर डीजे संचालन की अनुमति नहीं दी जायेगी. साथ ही मूर्ति विसर्जन का रूट चाट निर्धारण कर सूचना उपलब्ध कराने की अपील की गयी.
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर पटाखा और आर्केस्ट्रा पर भी प्रतिबंध रहेगा. इस अवसर पर पुलिस निरीक्षक सौम्य प्रियदर्शी, संजीव पासवान, रमेश पासवान, संजीव कुमार यादव, स्वपन कुमार, अजय सिंह, कमल सिंह आदि उपस्थित थे.
जानकीनगर प्रतिनिधि अनुसार : दुर्गा पूजा के अवसर पर शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष शिव शंकर कुमार की अध्यक्षता में रविवार को हुई. बैठक में उपस्थित क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवियों से पूजा आयोजन संबंधित जानकारी प्राप्त कर थानाध्यक्ष ने कहा कि आयोजन स्थलों पर पूजा समिति सदस्यों की जवाबदेही विधि व्यवस्था कायम रखने में प्रशासन की मदद करने की होगी. कहा कि पूजा पंडाल के लिए आयोजकों को पूर्व से अनुमति लेनी होगी. कहा कि शरारती तत्वों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी. मौके पर सभाष प्रसाद सिंह, मुखिया वीरेंद्र प्रसाद यादव, प्रेम शंकर भगत, संजीव कुमार यादव सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें