21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे बाद भी पुिलस खाली हाथ

अपराध. जेल से छूटे कोढ़ा गैंग के अपराधियों ने दिया लूट की घटना को अंजाम लूटकांड की तफ्तीश में पुिलस पुराने अपरािधयों की सूची खंगालने में जुट गयी है. पूर्णिया : दिन-दहाड़े आधा घंटा के अंदर एनएच 31 पर हुए दो अलग-अलग लूटकांड से स्थानीय पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में है. वहीं घटनाओं […]

अपराध. जेल से छूटे कोढ़ा गैंग के अपराधियों ने दिया लूट की घटना को अंजाम

लूटकांड की तफ्तीश में पुिलस पुराने अपरािधयों की सूची खंगालने में जुट गयी है.
पूर्णिया : दिन-दहाड़े आधा घंटा के अंदर एनएच 31 पर हुए दो अलग-अलग लूटकांड से स्थानीय पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में है. वहीं घटनाओं से व्यापारियों में दहशत व्याप्त है. गल्ला व्यवसायी व केला व्यवसायी लूटकांड के अनुसंधान में जुटी पुलिस सभी पुराने अपराधियों की सूची खंगालने में जुट गयी है. पीड़ित व्यवसायियों के बयान व सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त हुलिया के आधार पर अपराधियों की शिनाख्त को अंतिम रूप दिया जा रहा है. दोनों लूटकांड में अपराधियों की कार्यशैली से स्पष्ट हुआ है कि वारदात में कोढ़ा गिरोह के युवा अपराधी शामिल हैं. लेकिन पुलिस के लिए अपराध का नया ट्रेंड नींद हराम करने के लिए काफी है कि अपराधियों द्वारा पहली बार गोली चलायी गयी है. बहरहाल 24 घंटे बीत जाने के बावजूद पुलिस की पकड़ से अपराधी दूर हैं.
पहली बार गिरोह ने चलायी गोली : पुलिस सूत्रों के अनुसार कटिहार का कोढ़ा गिरोह लूट के वारदातों में अमूमन गोली-बारूद का इस्तेमाल नहीं करता रहा है. अक्सर हथियार से इस गिरोह के सदस्य लैस तो होता है, लेकिन हमेशा उपयोग से बचता रहा है. संभवत: यह पहली बार है, जब कोढ़ा गिरोह के सदस्यों ने गोली चलायी है. ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर गल्ला व्यवसायी पर गोली क्यों चलायी गयी. जानकारों की मानें तो व्यवसायी मुन्ना मेहता के विरोध व हाथापाई की नौबत से अपराधी को यह एहसास हो गया कि वह पकड़ा भी जा सकता है. इसलिए मजबूरन गोली चला दी. गोली भी उसने व्यवसायी के हाथ में मारी. जाहिर है कि गोली आत्मरक्षार्थ चलायी गयी थी.
योजना के साथ वारदात को दिया अंजाम : सोमवार की दोपहर बाद मरंगा टॉल प्लाजा के आगे और हरदा बाजार के आगे आधे घंटे के अंतराल में दो वारदातों को बाइक सवार अपराधियों ने अंजाम दिया. दोनों अपराध की प्रवृत्ति में काफी समानता है. दोनों घटनाओं में अलग-अलग सदस्यों ने अपने लक्ष्य व्यवसायी के रुपये भुगतान से लेकर रास्ते तक पीछा कर सुनसान जगह का लाभ उठाया और घटना को अंजाम देने में सफल रहा. अपराधियों का एक गुट गल्ला व्यवसायियों के गतिविधियों पर गुलाबबाग मंडी से लेकर सोनौली स्टेट बैंक तक नजर रखा. वहीं दूसरे गुट ने केला व्यवसायी के खीरू चौक भट्ठा बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक में किये गये रूपये निकासी पर इस प्रकार से नजर रखा कि मेहता चौक के पास बाइक से ओवरटेक कर अपराधियों ने व्यवसायी से रूपये छीन लिया. इस प्रकार जाहिर है कि अपराधियों को व्यवसायी की गतिविधि की पल-पल की जानकारी थी.
जेल से जमानत पर छूटे अपराधियों ने दी दस्तक
अब तक के पुलिसिया अनुसंधान से लूट की वारदात में कोढ़ा गिरोह के शामिल होने की पुष्टि हुई है. पुलिस के लिए यह अंतरजिला गिरोह अनजान नहीं है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में कोढ़ा गिरोह के कुछ अपराधी जमानत पर जेल से बाहर निकले हैं. जेल से छूटे अपराधियों में मुबारक, जमाल, मोनी, अमित, मिथुन आदि शामिल हैं. इन लोगों ने कटिहार जिले में दर्जनों लूट की घटनाओं को पहले अंजाम दिया है.
हाउसिंग कॉलोनी बना है कोढ़ा गैंग का अड्डा
जिला मुख्यालय अपराधियों और सफेदपोशों का चारागाह बन कर रह गया है. सूत्र बतलाते हैं कि कोढ़ा गिरोह के सदस्यों का अड्डा हाउसिंग कॉलोनी बन चुका है. यह जग जाहिर है कि हाउसिंग कॉलोनी के बड़े हिस्से पर अनधिकृत रूप से लोगों ने कब्जा जमा रखा है. इन अवैध कब्जाधारियों में एक बड़ी संख्या अपराध जगत से जुड़े लोगों की भी है. वहीं पूर्व में अपराधी रहे और अब तथाकथित समाजसेवी इन अपराधियों के संरक्षक बने हुए हैं. इन सफेदपोशों की वजह से ही यहां कोढ़ा गैंग पनाह लेता रहा है. जब छह माह पूर्व बाघमारा स्थित एक पेट्रोल पंप लूट में कोढ़ा गिरोह की संलिप्तता उजागर हुई थी, तब यह भी उजागर हुआ था कि लूट की वारदात के बाद अपराधी हाउसिंग कॉलोनी ही पहुंचे थे.
अपरािधयों की हो चुकी पहचान, छापेमारी जारी
टीम गठित कर लूटकांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. दोनों व्यवसायी गिरोह में संलिप्त अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. हाल ही में जेल से जमानत पर छूटे अपराधियों पर पुलिस का शिकंजा कसा जा रहा है. शीघ्र ही लूटकांड का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
निशांत कुमार तिवारी, एसपी, पूर्णिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें