18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीकाकरण ने पकड़ी रफ्तार, पांच महीने में 43 हजार बच्चे संरक्षित

पूर्णिया : जिले में टीकाकरण की रफ्तार पटरी पर दौड़ रही है.पिछले पांच माह में टीकाकरण के निर्धारित लक्ष्य 1 लाख 2 हजार 484 के विरुद्ध 43 हजार बच्चों का टीकाकरण किया गया, जो निर्धारित लक्ष्य का 42 फीसदी है. जिले में केनगर प्रखंड टीकाकरण में सबसे अव्वल आया है, जबकि पूर्णिया शहरी क्षेत्र जिले […]

पूर्णिया : जिले में टीकाकरण की रफ्तार पटरी पर दौड़ रही है.पिछले पांच माह में टीकाकरण के निर्धारित लक्ष्य 1 लाख 2 हजार 484 के विरुद्ध 43 हजार बच्चों का टीकाकरण किया गया, जो निर्धारित लक्ष्य का 42 फीसदी है. जिले में केनगर प्रखंड टीकाकरण में सबसे अव्वल आया है, जबकि पूर्णिया शहरी क्षेत्र जिले में सबसे नीचले पायदान पर है. कुछ इलाके में बाढ़ की वजह से टीकाकरण प्रभावित हुआ है. कुल मिला कर टीकाकरण के क्षेत्र में जिले की स्थिति संतोषप्रद मानी जा रही है.

टीकाकरण एक नजर में
शहरी क्षेत्र टीकाकरण में फिसड्डी : टीकाकरण में जिले में सबसे फिसड्डी पूर्णिया शहरी क्षेत्र है. यहां मात्र 27 प्रतिशत ही टीकाकरण हुआ है. जबकि जिले में सबसे अव्वल के नगर प्रखंड पाया गया. यहां कुल लक्ष्य का 56 प्रतिशत टीकाकरण का कार्य हो चुका है. अब शेष पांच माह में लक्ष्य को हासिल करने के लिए मात्र 44 प्रतिशत टीकाकरण ही करना होगा. जिले के केनगर प्रखंड अन्य प्रखंडों के लिए एक मिसाल बन कर सामने आया है. जबकि दूसरे स्थान पर जिले का भवानीपुर प्रखंड को माना जा रहा है.वहीं तीसरे स्थान पर रुपौली प्रखंड है,यहां निर्धारित लक्ष्य का 52 फीसदी टीकाकरण हुआ है.
इसलिए महत्वपूर्ण है टीकाकरण : टीकाकरण बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है. साथ ही संक्रामक रोग से बचाता है. जिससे बच्चे शारीरिक अपंगता का शिकार होने से बच सकते हैं. छह ऐसे संक्रामक रोग हैं जो हजारों बच्चों को शारिरिक अपंगता का शिकार बना देता है.इन रोगों में खसरा, टेटनस, गलघोंटू, क्षय रोग, पोलियो, काली खांसी, हैपेटाइटिस बी आदि रोग शामिल हैं. यदि टीकाकरण में हीला-हवाली होती है, तो इन संक्रामक रोगों से अपंगता का जन्म होगा.
बाढ़ के कारण टीकाकरण हुआ प्रभावित : टीकाकरण में बाढ़ बाधक साबित हुआ. बायसी अनुमंडल के बायसी,अमौर एवं बैसा में लक्ष्य से कम टीकाकरण हुआ. यहां क्रमश:39,32 व 33 प्रतिशत ही टीकाकरण हो सका. इसके पीछे मुख्य कारण यह बताया जा रहा है कि यह इलाका लंबे समय से बाढ़ से प्रभावित रहा. जिला प्रतिरक्षण विभाग का दावा है कि अगले माह तक इन स्थानों में टीकाकरण की क्षति पूर्ति पूरी कर ली जायेगी.
प्रखंड लक्ष्य टीकाकरण
पूर्णिया पूर्व 6921 3285
डगरुआ 6942 2984
बायसी 7148 2763
अमौर 9121 2985
बैसा 6063 1987
कसबा 7236 2887
जलालगढ 3546 1501
के नगर 5912 3298
श्रीनगर 3455 1689
बनमनखी 11032 4499
धमदाहा 9044 3884
बी कोठी 6561 2653
रुपौली 7367 3846
शहरी क्षेत्र 7058 1886
कुल 102484 42853
कम टीकाकरण वाले प्रखंडों में होगी समीक्षा
टीकाकरण में योजनाबद्ध तरीके से काम किया जाता है. इससे पॉजीटिव रिजल्ट प्राप्त हुआ है. आगे भी योजनाबद्ध तरीके से काम किया जायेगा.जिन प्रखंडों में टीकाकरण का प्रतिशत कम हुआ है,वैसे प्रखंडों के कार्यों की समीक्षा की जायेगी.
डॉ उपेंद्र तिवारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी,पूर्णिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें