पूर्णिया : नवादा के जिला सहकारिता पदाधिकारी विक्रम कुमार झा के जयप्रकाश कॉलोनी स्थित ससुराल में बुधवार को निगरानी विभाग ने छापेमारी की. छापेमारी में सवा करोड़ नकदी सहित करोड़ों के जेवरात व जमीन के कागजात बरामद किये गये हैं. बुधवार को दोपहर से स्व एसके झा के आवास पर छापेमारी शुरू हुई, जो देर शाम तक जारी रही.
Advertisement
सवा करोड़ नकद सोना-चांदी बरामद रुपये से भरा बैग ले जाते पुलिसकर्मी.
पूर्णिया : नवादा के जिला सहकारिता पदाधिकारी विक्रम कुमार झा के जयप्रकाश कॉलोनी स्थित ससुराल में बुधवार को निगरानी विभाग ने छापेमारी की. छापेमारी में सवा करोड़ नकदी सहित करोड़ों के जेवरात व जमीन के कागजात बरामद किये गये हैं. बुधवार को दोपहर से स्व एसके झा के आवास पर छापेमारी शुरू हुई, जो देर […]
पत्नी नीलू झा घर पर थीं : निगरानी विभाग के डीएसपी मुन्ना प्रसाद ने बताया कि सहकारिता पदाधिकारी के चार ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की जा रही है. इनमें नवादा के अलावा पटना में दो ठिकाने सहित पूर्णिया में छापेमारी चल रही है. बताया कि अब तक 01 करोड़ 24 लाख 93 हजार नगद व बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के जेवरात सहित जमीन के कागजात व 20 बैंक पासबुक बरामद किया जा चुका है. छापेमारी के समय सहकारिता पदाधिकारी की पत्नी नीलू झा घर पर ही मौजूद थी. डीएसपी ने बताया कि बरामद सोना व चांदी के क्रमश: एक-एक किलो वजन के जेवरात हैं.
15 सदस्यीय टीम थी छापेमारी में शामिल
उन्होंने बताया कि पूर्णिया में निगरानी विभाग की 15 सदस्यीय टीम छापेमारी कर रही है. इसी प्रकार अन्य तीन टीम नवादा व पटना के दो ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. केहाट थानाध्यक्ष रंजन कुमार सिंह व मधुबनी टीओपी अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद सदल बल छापेमारी में सहयोग कर रहे थे. निगरानी विभाग के टीम में डीएसपी मुन्ना प्रसाद के अलावा डीएसपी एनके चौधरी, इंस्पेक्टर महेश प्रसाद सिंह, विनोद कुमार, विनोद कुमार पांडेय एवं एएसआई अशोक कुमार सिंह, संजय कुमार चतुर्वेदी, शशिकांत आदि शामिल थे.
नवादा सहित पटना के दो ठिकानों पर भी की गयी छापेमारी
नवादा में पदस्थापित हैं विक्रम कुमार झा
करोड़ों के जमीन के कागजात व 20 पासबुक भी मिले
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement