बायसी : थाना क्षेत्र अंतर्गत बायसी अस्पताल के पास स्थानीय पुलिस की ओर से कालाबाजारी का 96 बोरा गेहूं व चावल ट्रैक्टर पर ले जाते हुए जब्त किया गया. जानकारी अनुसार गुप्त सूचना पर बायसी थाना के सअनि जीतेंद्र राणा ने ट्रैक्टर (बीआर 11 ई/3785) को जब्त किया. जब्ती के बाद सूचना एमओ सुरेश मंडल को दिया गया.
श्री मंडल ने 75 बोरा गेहूं जिसका वजन 39 क्विंटल 21 किलो है और 21 बोरा चावल जिसका वजन 11 क्विंटल 13 किलो बताया और कहा कि ट्रैक्टर में छह बोरा धान भी पाया गया. गेहूं और चावल की पुष्टि सरकारी अनाज के रूप में हुई. श्री मंडल ने बायसी थाना में अज्ञात लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया है. अनाज को पैक्स सदस्य जुनेद आलम के पास जमा रखा गया है.