सांसद असराउल हक ने किया प्रखंड का दौरा बायसी. किशनगंज के सांसद असराउल हक शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के खपड़ा और चोपड़ा पंचायत का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने खपड़ा गांव पहुंच कर सड़क निर्माण का निरीक्षण किया. ग्रामीणों ने सांसद से कहा कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत चौन टोला से मथरापुर तक बन रहे पौने चार किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य विगत दो वर्षों में मात्र 25 प्रतिशत ही हो पाया है. संवेदक द्वारा निर्माण कार्य में लापरवाही व मनमानी बरती जा रही है. ग्रामीणों के शिकायत पर सांसद श्री हक ने विभाग के कार्यपालक अभियंता मनोज सिंह को मामले की जांच का आदेश दिया. ग्रामीणों ने कहा कि सड़क निर्माण में चार जगहों पर ह्यूम पाइप लगाना है. परंतु संवेदक इसे अभी तक नहीं लगाया है. ग्रामीणों ने सांसद से बिजली की समस्या को लेकर शिकायत की. पंचायत के वार्ड नंबर 01 और 02 में 16 केबी का पुराना ट्रांसफार्मर लगा हुआ है, जो अभी तक नहीं बदला गया है. वहीं वार्ड 02 अंतर्गत लगभग 200 घरों में बिजली का कनेक्शन नहीं हो पाया है. कहा कि संवेदक पोल गाड़ने के लिए ग्रामीणों से पैसे की मांग कर रहे हैं. सांसद ने ग्रामीणों के शिकायतों के निवारण का आश्वासन दिया. इसके बाद सांसद चोपड़ा पंचायत का दौरा किया. जहां ग्रामीणों ने सिमलबाड़ी से महेश बथना तक सड़क निर्माण में हो रही अनियमितता की शिकायत की. इस संबंध में सड़क की उंचाई बढ़ाने की मांग की. प्रखंड दौरा में सांसद के साथ सांसद प्रतिनिधि मो शफी अहमद के अलावा शादाब आलम, स्थानीय मुखिया जावेद इकबाल, पूर्व मुखिया तनवीर आलम, प्यारे महताब, शहजाद आलम समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे. फोटो:- 2 पूर्णिया 21परिचय:- बैठक में उपस्थित सांसद एवं अन्य
BREAKING NEWS
सांसद असराउल हक ने किया प्रखंड का दौरा
सांसद असराउल हक ने किया प्रखंड का दौरा बायसी. किशनगंज के सांसद असराउल हक शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के खपड़ा और चोपड़ा पंचायत का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने खपड़ा गांव पहुंच कर सड़क निर्माण का निरीक्षण किया. ग्रामीणों ने सांसद से कहा कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत चौन टोला से मथरापुर तक बन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement