बाढ़ की आपदा को देखते हुए आयुक्त ने दिया निर्देश
Advertisement
डॉक्टरों का अवकाश करें रद्द, उपलब्ध करायें दवा
बाढ़ की आपदा को देखते हुए आयुक्त ने दिया निर्देश एंबुलेंस का हो हर हाल में परिचालन पूर्णिया : बाढ़ की आपदा को देखते हुए प्रभावित लोगों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना सबसे महत्वपूर्ण है. लिहाजा सभी चिकित्सकों के अवकाश को रद्द करें और किसी को भी अवकाश की स्वीकृति नहीं प्रदान करें, जो चिकित्सक […]
एंबुलेंस का हो हर हाल में परिचालन
पूर्णिया : बाढ़ की आपदा को देखते हुए प्रभावित लोगों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना सबसे महत्वपूर्ण है. लिहाजा सभी चिकित्सकों के अवकाश को रद्द करें और किसी को भी अवकाश की स्वीकृति नहीं प्रदान करें, जो चिकित्सक अपने निर्धारित कर्तव्य से अनुपस्थित पाये जाते हैं, उनके विरुद्ध तत्काल कार्रवाई करें. उक्त बातें प्रमंडलीय आयुक्त टीएन बिंदेश्वरी ने मंगलवार को आयुक्त कार्यालय में आयोजित प्रमंडलीय स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा बैठक के दौरान कही. उन्होंने विशेष कर कटिहार जिले के सिविल सर्जन को सभी आवश्यक दवा एवं ब्लीचिंग पाउडर की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
आयुक्त ने सभी जिले में उपलब्ध एंबुलेंस को कार्यरत हालत में रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर भाड़े पर एंबुलेंस लेकर परिचालन करें, लेकिन हर हाल में परिचालन होना चाहिए. समीक्षा के क्रम में कटिहार के सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि जिला में सांसद निधि से क्रय किये गये नौ एंबुलेंस का ईंधन संबंधी समस्या के कारण परिचालन नहीं हो पा रहा है. आयुक्त ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए अविलंब भुगतान के आधार पर विभागीय निर्देश के अनुरूप इन एंबुलेंस का परिचालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि एंबुलेंस चालक द्वारा अगर अवैध रूप से राशि की मांग की जाती है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें.
नियमित टीकाकरण, संस्थागत प्रसव आदि के लिए निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि सुनिश्चित करने का निर्देश आयुक्त ने दिया. जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत देय अनुदान राशि के बकाया भुगतान हेतु सभी लाभुकों का मेडिकल कैंप आयोजित करा कर बैंक खाता खुलवाने तथा अविलंब भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने सभी आशा कार्यकर्ता को नियमित रूप से मानदेय का भुगतान करने को कहा. क्षेत्रीय अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवा को जिला वार एवं पीएचसी वार समीक्षात्मक बैठक हेतु रोस्टर बनाकर अनुपालन कराने का निर्देश दिया. पीएचसी स्तर पर आयोजित समीक्षात्मक बैठक में जिला स्तरीय पदाधिकारियों की सहभागिता भी सुनिश्चित करने को कहा. विभिन्न योजनाओं के तहत निर्माणाधीन अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंन्द्र, स्वास्थ्य उपकेन्द्र भवन निर्माण की अद्यतन स्थिति एवं भवन विहीन अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा उपकेंद्र के संबंध में आयुक्त ने अद्यतन प्रतिवेदन की मांग की. बैठक में आयुक्त के सचिव, क्षेत्रीय अपर निदेशक स्वास्थ्य, प्रमंडल के चारों जिला के सिविल सर्जन उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement