10वीं कक्षा का छात्र है आदित्य उर्फ गुड्डू
Advertisement
गायब राजद नेता का बेटा पटना में मिला
10वीं कक्षा का छात्र है आदित्य उर्फ गुड्डू सोमवार की दोपहर तीन बजे से था गायब पूर्णिया : युवा राजद के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार का गायब पुत्र आदित्य उर्फ गुड्डू (15 वर्ष) मंगलवार की शाम पटना में बरामद हुआ. वह सोमवार की दोपहर से रहस्यमय तरीके से गायब था. श्री कुमार द्वारा अपने पुत्र के […]
सोमवार की दोपहर तीन बजे से था गायब
पूर्णिया : युवा राजद के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार का गायब पुत्र आदित्य उर्फ गुड्डू (15 वर्ष) मंगलवार की शाम पटना में बरामद हुआ. वह सोमवार की दोपहर से रहस्यमय तरीके से गायब था. श्री कुमार द्वारा अपने पुत्र के गायब होने की लिखित सूचना मरंगा थाना में सोमवार की देर संध्या दी गयी थी. आदित्य मरंगा स्थित एक निजी स्कूल में 10वीं कक्षा का छात्र है. वह स्कूल के पीछे अपने पिता के मकान में रह कर पढ़ाई करता है.
सोमवार को वह आयोजित त्रैमासिक परीक्षा देकर घर लौटा था और स्कूल ड्रेस बदल कर जींस, पैंट व शर्ट पहन कर वहां रह रहे एक सहपाठी शिवम को यह कह कर पैदल निकला कि उसके जूते फट गये हैं, उसे चिपकाने हेतु क्वीक फिक्स लाने जा रहे हैं. वह संध्या 07:30 बजे तक वापस नहीं लौटा तो उसके साथ रहने वाले शिक्षक बी भी साह ने मामले की सूचना फोन पर आदित्य के पिता को दी. वहीं गायब होने के बाद आदित्य का मोबाइल नंबर 7779975750 भी दोपहर 03:30 बजे के बाद बंद पाया गया. मोबाइल का अंतिम लोकेशन रामनगर पाया गया था.
कई सवाल अनुत्तरित
देर शाम राजद नेता के पारिवारिक सूत्रों से जानकारी मिली कि आदित्य पटना में मिल गया है. परिजनों के अनुसार आदित्य ने किसी दूसरे मोबाइल से अपनी मां आशा देवी को फोन कर बताया कि कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की और उसका मोबाइल भी छीन लिया. साथ ही आदित्य ने मां से इस मोबाइल पर बातचीत नहीं करने की बात भी कही. वह पटना कैसे पहुंचा, किन लोगों ने उसके साथ मारपीट की, वह कहां और किसके साथ है, इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है. थानाध्यक्ष देवराज राय ने बताया कि आदित्य मिल गया है और सुरक्षित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement