18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभारी मंत्री करेंगे झंडोत्तोलन

70वां स्वतंत्रता दिवस. प्रशासनिक तैयारी पूरी, आज शान से लहरायेगा ितरंगा मुख्य समारोह इंदिरा गांधी स्टेडियम में होगा, जहां जिले के प्रभारी मंत्री सह कृषि मंत्री रामविचार राय सुबह 09:00 बजे झंडोत्तोलन करेंगे. मौके पर प्रमंडलीय आयुक्त टीएन बिंदेश्वरी, डीआइजी उपेंद्र कुमार सिन्हा, डीएम पंकज कुमार पाल, एसपी निशांत कुमार तिवारी, डीडीसी राम शंकर, सहित […]

70वां स्वतंत्रता दिवस. प्रशासनिक तैयारी पूरी, आज शान से लहरायेगा ितरंगा

मुख्य समारोह इंदिरा गांधी स्टेडियम में होगा, जहां जिले के प्रभारी मंत्री सह कृषि मंत्री रामविचार राय सुबह 09:00 बजे झंडोत्तोलन करेंगे. मौके पर प्रमंडलीय आयुक्त टीएन बिंदेश्वरी, डीआइजी उपेंद्र कुमार सिन्हा, डीएम पंकज कुमार पाल, एसपी निशांत कुमार तिवारी, डीडीसी राम शंकर, सहित सभी वरीय पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.
पूर्णिया : 70वां स्वतंत्रता दिवस समारोह जिले में सोमवार को समारोह पूर्वक मनाया जायेगा. मुख्य समारोह इंदिरा गांधी स्टेडियम में होगा, जहां जिले के प्रभारी मंत्री सह कृषि मंत्री रामविचार राय सुबह 09:00 बजे झंडोत्तोलन करेंगे. मौके पर प्रमंडलीय आयुक्त टीएन बिंदेश्वरी, डीआइजी उपेंद्र कुमार सिन्हा, डीएम पंकज कुमार पाल, एसपी निशांत कुमार तिवारी, डीडीसी राम शंकर, एडीएम डा रवींद्र नाथ, सदर एसडीएम रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह, एसडीपीओ राजकुमार साह सहित सभी वरीय पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. मुख्य समारोह स्थल पर कुल 18 टीम परेड में शामिल होंगी
. वही इस वर्ष किसी भी विभाग की ओर से कोई झांकी नहीं निकाली जायेगी. दिन के 11:30 बजे से 12:00 बजे के बीच चिह्नित महादलित टोलों में निर्धारित पदाधिकारियों द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा. शाम 04:00 बजे पुलिस लाइन मैदान में फैंसी फुटबॉल मैच का आयोजन किया जायेगा. वही कला भवन में शाम 06:30 बजे से 08:30 बजे के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. जिसमें कुल 14 टीमों द्वारा प्रदर्शन किया जायेगा. सभी प्रतिभागियों को इसी समारोह में सम्मानित किया जायेगा. समारोह को लेकर बच्चों में भारी उत्साह देखा जा रहा है.
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कला भवन में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरांत 10 लोगों को सम्मानित किया जायेगा. इन लोगों को यह सम्मान हाल में बायसी अनुमंडल में बाढ़ के दौरान राहत व बचाव कार्य में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रदान किया जायेगा. इसमें तीन मुखिया, मुखिया पद के तीन प्रतिद्वंदी, तीन आशा कार्यकर्ता व एक राजस्व कर्मचारी शामिल हैं. सभी को बायसी एसडीएम सुनील कुमार व सिविल सर्जन डा एमएम वसीम के अनुमोदन पर जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जायेगा. इसमें बायसी प्रखंड के गांगर मुखिया मो गुलाम गौस,
अमौर के हफनिया मुखिया मो हिफजुर रहमान व बैसा के असियानी पंचायत से मुखिया अकेला खातून शामिल हैं. वहीं मुखिया पद के प्रतिद्वंदियों में बायसी प्रखंड के मल्हरिया निवासी काली दास, अमौर प्रखंड के विष्णुपुर निवासी हबीबुर रहमान व बैसा प्रखंड के रौटा निवासी शकुंतला देवी शामिल हैं. आशा में बैसा प्रखंड के भाषाबाड़ी से अनवरी बेगम, अमौर प्रखंड के हफनिया से दुलारी देवी व बायसी प्रखंड के आसजा मवैया पंचायत से सुनीता देवी का चयन किया गया है. इसके अलावा अमौर प्रखंड से एकमात्र राजस्व कर्मचारी सुशील कुमार यादव का विशिष्ट सम्मान के लिए चयन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें