पूर्णिया : माउंट जियोन स्कूल के निदेशक डेनियल जोश ने प्रभात खबर के साथ दूरभाष पर हुई विशेष बातचीत में कहा है कि अदिति मौत प्रकरण में विद्यालय प्रबंधन पूरी तरह निर्दोष है. उन्होंने कहा है कि कुछ लोगों द्वारा उनकी मां रईसल डेनियल व पत्नी मीनी जोश के साथ बुरी तरह मारपीट की गयी है. जिसके कारण दोनों फिलहाल जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. दोनों का उपचार एक निजी नर्सिंग होम में कराया जा रहा है.
उन्होंने स्थान और नर्सिंग होम का नाम बताने से इनकार किया. कहा कि जैसे ही दोनों की तबीयत में सुधार होगा, वे पूर्णिया पहुंचेंगे और जांच में प्रशासन को हर संभव सहयोग उपलब्ध करायेंगे. कहा कि बच्ची की मौत से वे और उनका पूरा परिवार मर्माहत है. किसी परिवार के लिए यह केवल एक बच्ची की मौत हो सकती है, लेकिन विद्यालय परिवार ने अपने एक अहम सदस्य को खो दिया है, जिसका उन्हें मलाल है. कहा कि सच्चाई जो भी है, पुलिस जांच में सामने आ जायेगी. उन्हें खुद भी जांच रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार है.