22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामाजिक सरोकार से ही बदलेगी समाज की दशा व दिशा : लेसी

पूर्णिया : विधायक लेसी सिंह ने कहा कि प्रभात खबर न केवल निष्पक्ष लेखनी के द्वारा अपने कर्तव्य का निर्वाह कर रही है, बल्कि साथ-साथ प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर सामाजिक सरोकार का भी निर्वाह कर रही है. महत्वपूर्ण यह है कि सामाजिक सरोकार का यह कार्य शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. […]

पूर्णिया : विधायक लेसी सिंह ने कहा कि प्रभात खबर न केवल निष्पक्ष लेखनी के द्वारा अपने कर्तव्य का निर्वाह कर रही है, बल्कि साथ-साथ प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर सामाजिक सरोकार का भी निर्वाह कर रही है. महत्वपूर्ण यह है कि सामाजिक सरोकार का यह कार्य शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ा हुआ है.

वर्तमान परिप्रेक्ष्य में शिक्षा की महत्ता सर्वविदित है. स्पष्ट है कि सामाजिक सरोकार से ही समाज की दशा व दिशा बदल सकती है, जिसका बखूबी निर्वहन प्रभात खबर वर्षों से कर रही है. वे रविवार को टाउन हॉल में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में को संबोधित करते हुए कही. कार्यक्रम का उद्घाटन श्रीमती सिंह के अलावा डीएम पंकज कुमार पाल, महापौर विभा कुमारी, सामाजिक कार्यकर्ता भोलानाथ आलोक, शंकर कुशवाहा, जितेंद्र यादव, अमित सिन्हा, एसडीएम रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से किया.

वहीं डीएम पंकज कुमार पाल ने प्रतिभा सम्मान समारोह को शिक्षा को प्रोत्साहित करने के संदर्भ में एक सकारात्मक कदम बताया. मेयर विभा कुमारी ने कहा कि शिक्षा के बिना मानवीय जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है. गांव के दूर-दराज के बच्चों को प्रभात खबर की ओर से प्रोत्साहित किया जाना एक बेहतर प्रयास है. कार्यक्रम में सबसे पहले मैट्रिक के जिला टॉपर शमशीद आलम और इंटरमीडिएट
सामाजिक सरोकार से…
कला संकाय की जिला टॉपर इशिका दास को डीएम श्री पाल ने सम्मानित किया. इसके बाद जिले के 100 से अधिक संस्थानों के बिहार बोर्ड और सीबीएसइ बोर्ड में बेहतरीन स्थान हासिल करने वाले 500 से अधिक छात्रों को सम्मानित अतिथियों ने बारी-बारी से सम्मानित किया. कार्यक्रम के आरंभ में विमल आवासीय विद्या मंदिर के छात्रों ने स्वागत गान पेश किया. इसके बाद जॉनी किड्स के बच्चों ने नृत्य कार्यक्रम पेश किया.
इस मौके पर ओएसडी अजय कुमार, जवाहर यादव, बबलू चौधरी, सुरेंद्र विनायकिया, महताब आलम, श्रीप्रसाद महतो, अनंत भारती, प्रो डाॅ गौरीकांत झा उपस्थित थे. कार्यक्रम का मंच संचालन आकाशवाणी पूर्णिया की उद्घोषिका सुचित्रा कुमारी ने किया.
टाउन हॉल में हुआ सम्मान समारोह का आयोजन
500 से अधिक हुए सम्मानित
वक्ताओं ने प्रभात खबर की पहल को सराहा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें