जानकीनगर/पूिर्णया : फानूस बैंक ऑफ विनोबा ग्राम के मरहूम निदेशक फानूस के भाई रूबान और उसके बहनोई जुबेर की दादागिरी एक बार फिर सामने आयी है. बताया जाता है कि शनिवार को फानूस बैंक में निवेश कर चुके कुछ निवेशक जब फानूस के घर पैसा वापसी की मांग को लेकर पहुंचे तो रूबान और जुबेर ने उन पर गोली चला दी. इस बाबत थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन सौंपा गया है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों को हिरासत में ले लिया है.
बताया जाता है कि शनिवार को विनोबाग्राम निवासी जैनुल हक, राजकुमार, प्रिंस कुमार, जुबेर, सरफराज आलम, फिरोज, मुमताज, शमशेर हारूण आदि दो दर्जन निवेशकों को रूबान व जुबेर ने पैसा देने घर बुलाया गया था. लोगों ने बताया कि इधर हाल के दिनों में कई बार पैसे के लिए बुलाया गया, लेकिन वापस लौटा दिया गया था. लोगों ने बताया कि गुस्से में आकर रूबान और जुबेर ने चार राउंड गोली चलायी, जिसमें सभी लोग बाल-बाल बचे. थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.