29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करोड़ों का कारोबार प्रभावित

बाढ़ का असर. सूनी पड़ी गुलाबबाग मंडी, िकसानों पर आफत लगातार हो रही बािरश के कारण कोसी-सीमांचल के िकसानों को अपनी फसल की िबक्री के िलए परेशानी का सामना कर पड़ रहा है. िकसान मंडी तक नहीं आ पा रहे हैं. इस कारण करोड़ों का कारोबार प्रभािवत हो रहा है. पूर्णिया : कोसी-सीमांचल की आर्थिक […]

बाढ़ का असर. सूनी पड़ी गुलाबबाग मंडी, िकसानों पर आफत

लगातार हो रही बािरश के कारण कोसी-सीमांचल के िकसानों को अपनी फसल की िबक्री के िलए परेशानी का सामना कर पड़ रहा है. िकसान मंडी तक नहीं आ पा रहे हैं. इस कारण करोड़ों का कारोबार प्रभािवत हो रहा है.
पूर्णिया : कोसी-सीमांचल की आर्थिक धूरी और कृषि उपज का एकमात्र नकदी बाजार गुलाबबाग कृषि मंडी की रौनक बाढ़ की चपेट में आकर फीकी पड़ गयी है. बाढ़ की त्रासदी का असर यह है कि कृषि मंडी में कृषि उपज के साथ किसानों की उपस्थिति के अभाव में करोड़ों का कारोबार ठप पड़ गया है. पिछले दो-तीन दिनों से कोसी के सुपौल, सहरसा, मधेपुरा तथा सीमांचल के कटिहार, किशनगंज तथा पूर्णिया जिले के इलाकों में बाढ़ से मची तबाही के बाद इन इलाकों से मंडी पहुंचने वाले किसान, खरीदार व व्यापारी बाढ़ के भय से मंडी नहीं पहुंच पा रहे हैं.
अलबत्ता स्थिति यह है कि जहां प्रतिदिन सैकड़ों गाड़ियां कृषि जींस लेकर मंडी पहुंचती थी और खरीद-फरोख्त के लिए व्यापारी पहुंचते थे, वहीं पिछले दो दिनों से बाढ़ के कारण मंडी सूनी पड़ी है. खरीद-फरोख्त का कारोबार ठप पड़ा हुआ है. इस प्रकार प्रतिदिन करोड़ों का व्यापारिक नुकसान हो रहा है.
बैंक कारोबार भी हो रहा प्रभावित
जानकारों की मानें तो मंडी समिति में प्रतिदिन जहां धान, मूंग, मक्का, गेहूं आदि कृषि जींसों का तकरीबन सात से आठ करोड़ का टर्न ओवर होता है, वही चावल, चना, दलहन, कॉस्मेटिक आदि का कारोबार भी तीन से चार करोड़ के आसपास होता है. लेकिन बाढ़ के कारण मंडी में कारोबारी टर्न ओवर ठप पड़ने से बैंकिंग कारोबार पर भी असर पड़ा है. लिहाजा गुलाबबाग के इलाके के सभी बैंकों पर इसका व्यापक असर पड़ा है.
मंडी समिति में धान, मूंग, मक्का, गेहूं आदि कृषि जींसों की हर िदन करीब सात से आठ करोड़ की होती है खरीद-िबक्री
चावल, चना, दलहन, कॉस्मेटिक आदि के कारोबार भी तीन से चार करोड़ के आसपास, सब पर बािरश ने फेरा पानी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें