Advertisement
भोले के जयकारों से गूंजा माहौल
पूर्णिया : सावन के पहली सोमवारी पर शहर के पंचमुखी मंदिर, गुलावेश्वर शिव मंदिर, सौरा नदी स्थित शिव मंदिर, राम राज चौक शिव मंदिर सहित सभी शिव मंदिरों में हजारों शिव भक्तों ने जलार्पण कर भगवान शिव की पूजा अर्चना की. सूर्योदय के साथ जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया मंदिरों में हर-हर महादेव बोल बम के […]
पूर्णिया : सावन के पहली सोमवारी पर शहर के पंचमुखी मंदिर, गुलावेश्वर शिव मंदिर, सौरा नदी स्थित शिव मंदिर, राम राज चौक शिव मंदिर सहित सभी शिव मंदिरों में हजारों शिव भक्तों ने जलार्पण कर भगवान शिव की पूजा अर्चना की.
सूर्योदय के साथ जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया मंदिरों में हर-हर महादेव बोल बम के नारे गूंजते रहे और वातावरण में जयघोष की गूंज विराजमान हो गया. शहर के पॉलिटेक्निक स्थित शिव मंदिर, लाइन बाजार तथा गुलावेश्वर मंदिर एवं पंचमुखी मंदिर में भक्तों का तांता दिन भर लगा रहा. फल-फूल, भांग, बेलपत्र के साथ शिव मंदिर पहुंची महिलाओं एवं नव युवतियों ने भगवान शिव की पूजन कर सुख शांति समृद्धि की कामना की. वहीं सावन के प्रारंभ के पहली सोमवारी पर मंदिरों में पूरी तैयारी कर ली गयी थी. पुजारी रामेश्वर नाथ झा ने बताया कि अन्य दिनों के मुताबिक सोमवार को भक्तों के लिए मंदिर के दरवाजे सुबह चार बजे ही खोल दिये गये थे.
शिव भक्तों की भीड़ शहर के सभी मंदिरों में दोपहर तक देखने को मिली. महामृत्यंजय मंत्र के जाप के साथ भगवान शिव के पूजन सामग्री से उनकी पूजन जलाभिषेक करने के बाद युवतियों ने पहली सोमवारी का व्रत भी रखा बल्कि घंटों मंदिर परिसर में तप और जप करने वालों की भी भीड़ मंदिरों में दिखी.
सोमवारी के प्रथम दिन शहर के लाइन बाजार स्थित शिव मंदिर, रामराज चौक, शिव मंदिर तथा गुलावेश्वर शिव मंदिर में देर शाम भगवान शिव का श्रृंगार किया गया. महाआरती के साथ संकीर्तन का आयोजन हुआ. इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ देर शाम तक मंदिर परिसर में जुटी रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement