19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तनाव में की आत्महत्या

घटना. आिर्थक तंगी से परेशान था गगन पूर्णिया : मधुबनी टीओपी थाना क्षेत्र के शांतिनगर निवासी सूर्यानंद ठाकुर के पुत्र गगन कुमार(31 वर्ष) ने शनिवार की देर रात सिलिंग पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. रविवार की सुबह पिता ने गगन को फंदे पर लटकता हुआ पाया. सूचना मिलते ही टीओपी थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद […]

घटना. आिर्थक तंगी से परेशान था गगन

पूर्णिया : मधुबनी टीओपी थाना क्षेत्र के शांतिनगर निवासी सूर्यानंद ठाकुर के पुत्र गगन कुमार(31 वर्ष) ने शनिवार की देर रात सिलिंग पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. रविवार की सुबह पिता ने गगन को फंदे पर लटकता हुआ पाया. सूचना मिलते ही टीओपी थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद सदल-बल पहुंच कर घटना का जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
मृतक के बड़े भाई रतन ठाकुर ने बताया कि गगन 10 वर्ष पूर्व चंडीगढ़ गया था, जहां हेलमेट का व्यवसाय शुरू किया था. लगभग पांच साल तक व्यवसाय में फायदा हुआ, परंतु कलांतर में व्यवसाय में घाटा होने लगा और कर्ज बढ़ता चला गया. इधर चार माह पूर्व चंडीगढ़ छोड़ कर गगन पूर्णिया वापस चला आया था और यहीं एक ऑटो खरीद कर खुद चलाने लगा था. आर्थिक तंगी की वजह से वह मानसिक तनाव से गुजर रहा था.
वर्ष 2008 में हुआ विवाद : मृतक का विवाह वर्ष 2008 में कसबा थाना के मुदारघाट निवासी सच्चिदानंद मिश्र की लड़की रीतू रानी से हुआ था. उसे पांच वर्ष का एक पुत्र व दो वर्ष की एक पुत्री भी है. मृतक मूलत: केनगर के भूरी गांव का निवासी था. वह छह भाई में पांचवें नंबर पर था.
घर में था अकेला िसर्फ िपता ही थे मौजूद
शनिवार को गगन व उसके पिता के अलावा घर पर कोई नहीं था. पत्नी बच्चों के साथ मायका गयी थी और मां विद्या देवी गांव में पूजा आयोजन में गयी थी. बताया कि रविवार की सुबह पिता ने गगन के बंद कमरे का दरवाजे पर दस्तक दी, परंतु दरवाजा नहीं खुलने पर कमरे के पीछे से खुले खिड़की से अंदर झांका तो देखा कि वह छत के सिलिंग पंखे से लटका हुआ है.
आसपास के लोगों को बुला कर दरवाजा तोड़ा गया. गगन ने बिछावन के चादर को फांसी का फंदा बनाया था और टीवी भी चल रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें