21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस-बाइक की टक्कर में तीन घायल

पूर्णिया : अलग अलग सड़क दुर्घटना में मंगलवार को तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है.सरसी के पास बाइक एवं बस की टक्कर में सरसी निवासी बाइक सवार अंकित कुमार एवं चंदन कुमार घायल हो गया. जबकि कसबा के पास बाइक की ठोकर […]

पूर्णिया : अलग अलग सड़क दुर्घटना में मंगलवार को तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है.सरसी के पास बाइक एवं बस की टक्कर में सरसी निवासी बाइक सवार अंकित कुमार एवं चंदन कुमार घायल हो गया. जबकि कसबा के पास बाइक की ठोकर से सब्दल पुर निवासी धीरेन मंडल का पुत्र प्रमोद मंडल बुरी तरह से घायल हो गया. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

सरसी व कसबा के पास हुई अलग-अलग घटना
आनन-फानन में सदर अस्पताल में भरती कराये गये सभी घायल
ध्वस्त है नाला, नहीं हुई कोई पहल, बद से बदतर बनी है स्थिति
मंडी समिति के अंदर से पानी के निकास के सभी रास्ते बंद है. वर्षों पूर्व जहां नाले जमींदोज हो गये हैं वहीं नालों की सफाई एवं बरसात से पहले जल निकासी को लेकर कोई तैयारी नहीं होने से मकई पट्टी, धनिया पट्टी, आलू पट्टी, किराना बाजार में जल जमाव पहले से है. ऊपर से लगातार हो रही बारिश से संकट गहराने लगा है.
लेकिन बरसाती पानी के निकास के लिए विभाग से लेकर निगम तक मौन है. नतीजा यह है कि हर घंटे की बारिश के बाद मंडी में जल जमाव से व्यापार प्रभावित हो रहा है. मंडी समिति का सूरते हाल यह है कि मंडी के मुख्य द्वार पर पांच फीट का गड्ढा लबालब पानी से भरा है. विडंबना तो यह है कि इस मुख्य प्रवेश द्वार पर हर रोज मालवाहक गाड़ियां फंसती है और इनके दबाव से टूट कर सड़क का गड्ढा हर रोज और गहरा होता जा रहा है. लेकिन इस दिशा में पहल करने की जहमत कोई नहीं उठा रहा है. कुल मिला कर गुलाबबाग मंडी कीचड़ और पानी की मंडी में तब्दील हो चुकी है.
वैकल्पिक व्यवस्था की है जरूरत
मंडी समिति में लगातार बढ़ रहे जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था की जरूरत है. मंडी के कारोबारियों की माने तो फिलवक्त अगर पुराने बंद पड़े नालों की सफाई अगर करा दी जाये तो बरसात का पानी मंडी से बाहर निकल सकता है. ऐसा होने से मंडी में उत्पन्न जल जमाव की समस्या ने केवल खत्म होगी बल्कि किसान, व्यापारी तथा कारोबारियों का कारोबार भी प्रभावित होने से बच जायेगा.
नालों की सफाई के साथ कई मुख्य सड़कों की तत्काल मरम्मती या भराई की जरूरत है. अगर ऐसी पहल होती है तो वाहनों की आवाजाही के साथ रोजगार के अलावा मंडी की सड़कें भी समतल हो जायेगी. मंडी समिति के मुख्य प्रवेश द्वार, एसएफसी गोदाम जानेवाली सड़क, मकई पट्टी एवं मुख्य प्रवेश द्वार से हाईमास्ट टावर तक की सड़क अगर बेडमिसाली से भरकर समतल बना दिया जाय तो मंडी के कारोबार पर उमड़ता संकट छंट सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें