पूर्णिया : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला शाखा की ओर से शनिवार को थाना चौक पर एक दिवसीय धरना दिया गया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल ने की. उनकी मांगों में ससमय वेतन का भुगतान, स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति, पूर्व के बकाया वेतन का भुगतान, डीपीई उत्तीर्ण शिक्षकों का संवर्धन आदि शामिल है. धरना में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि राज्य संघ के निर्देश के आलोक में मांगों के समर्थन में 23 जुलाई को सभी प्रमंडलीय मुख्यालय तथा 01 अगस्त को मानसून सत्र के दौरान विधानसभा का घेराव किया जायेगा.
िजलाध्यक्ष श्री जायसवाल ने कहा कि राज्य सरकार के उदासीन रवैये के कारण राज्य के शिक्षक मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं. गुणवत्ता शिक्षा प्रभावित होने के लिए शिक्षक नहीं, राज्य सरकार जिम्मेवार है. शिक्षा मंत्री ने तीन महीने के अंदर सेवाशर्त लागू करने का आश्वासन दिया था, लेकिन 11 माह बीत जाने के बावजूद भी सेवाशर्त प्रकाशित नहीं किया गया. कहा कि विडंबना यह है कि ईद जैसे मौके पर भी शिक्षकों को वेतन भुगतान से वंचित रखा गया.
कहा कि अगर ससमय वेतन भुगतान नहीं हुआ तो बीइओ और डीटीओ कार्यालय में तालाबंदी की जायेगी. इस मौके पर घनानंद मंडल, गणेशी यादव, राजाराम पासवान, दिलीप कुमार, रमण कुमार, राजीव रंजन भारती, गौतम कुमार, सुशील कुमार आर्य, विकास कुमार, पंकज जायसवाल, शम्स कवरेज, हरिशंकर दास, विमल दास आदि उपस्थित थे.