पूर्णिया : ट्रांसपोर्टर पुनीत चौधरी हत्या मामले में आज व्यवहार न्यायालय में फैसला सुनाया जायेगा. इस मामले में न्यायालय द्वारा 06 जून को हत्या के आरोपी नीरज यादव और किशोर यादव को दोषी ठहराया जा चुका है. गौरतलब है कि 03 अगस्त को ट्रांसपोर्टर पुनीत की हत्या जिला मुख्यालय में की गयी थी. इस मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कांड प्रतिवेदित होने के 09 दिन के अंदर अनुसंधान कार्य पूरा कर लिया गया था.
उसके बाद मात्र दो माह के अंदर गवाहों को गवाही पूरी करायी गयी थी. गौरतलब है कि वर्ष 2016 में अब तक स्पीडी ट्रायल के तहत 29 कांडों का निष्पादन कराया गया है. अब तक 25 आरोपी को आजीवन कारावास की सजा और 10 आरोपी को 10 वर्ष से अधिक की सजा पूरी करायी जा चुकी है. इसके अलावा 34 आरोपी को 10 वर्ष से कम की सजा दिलायी गयी है. गौरतलब है कि स्पीडी ट्रायल के लिए प्रत्येक माह पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला एवं सत्र न्यायाधीश के साथ और लोक अभियोजक एवं जिला अभियोजन पदाधिकारी के साथ बैठक की जाती है.