18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 जून को थम जायेगा प्रचार

निगम चुनाव. तेज धूप व वोटरों के सवाल छुड़ा रहे प्रत्याशियों के पसीने नगर िनगम चुनाव का प्रचार-प्रसार 12 जून की शाम ही थम जायेगा. प्रचार में प्रत्याशी जोर-शोर से िभड़ गये हैं. पूर्णिया : नगर निगम चुनाव के मतदान के लिए अब सात दिन शेष रह गये हैं. 14 जून को मतदान के बाद […]

निगम चुनाव. तेज धूप व वोटरों के सवाल छुड़ा रहे प्रत्याशियों के पसीने

नगर िनगम चुनाव का प्रचार-प्रसार 12 जून की शाम ही थम जायेगा. प्रचार में प्रत्याशी जोर-शोर से िभड़ गये हैं.
पूर्णिया : नगर निगम चुनाव के मतदान के लिए अब सात दिन शेष रह गये हैं. 14 जून को मतदान के बाद प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम मशीन में कैद हो जायेगी. जबकि चुनाव प्रचार 12 जून की शाम पांच बजे ही थम जायेगा. जाहिर है चुनाव के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, प्रत्याशियों की बेचैनी बढ़ती जा रही है.
वहीं मौसम के तल्ख तेवर और वोटरों के तीखे सवाल प्रत्याशियों की परेशानी में इजाफा कर रहा है. मतदाता प्रत्याशियों से लेखा-जोखा लेना नहीं भूल रहे हैं. प्रत्याशियों के जीत के अपने दावे हैं. दीगर बात है कि हकीकत किसी से छिपी हुई नहीं है. बहरहाल प्रत्याशियों की ओर से जोर-आजमाइश जारी है. हर कोई रेस में खुद को आगे बताता नजर आ रहा है.
धूप डाल रहा है चुनाव-प्रचार में खलल : चुनाव में भले ही कम दिन शेष रह गये हों, लेकिन प्रत्याशी अभी भी खुल कर चुनाव प्रचार नहीं कर पा रहे हैं. इसका मूल कारण है कि प्रचंड गरमी में घर से निकलना आसान नहीं है. प्रत्याशियों की मुख्य परेशानी यह है कि अगर वह प्रचार के लिए निकल भी जायें,
तो समर्थक कड़ी दुपहरी में प्रत्याशियों के आने को किस रूप में लेते हैं, कह पाना कठिन है. क्योंकि अधिकतर लोग इस समय आराम की मुद्रा में होते हैं. ऐसे में प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार सुबह-शाम ही चलता है. सुबह सूर्योदय के पूर्व ही प्रचार आरंभ हो जाता है, जो दिन के 10 से 11 बजे के बीच संपन्न होता है. वहीं दूसरी शिफ्ट शाम चार बजे के बाद आरंभ होती है और प्रचार देर रात तक चलती है.
पूछ रहे वोटर, पांच साल कहां थे नेताजी : नगर निगम के सभी 46 वार्डों में कुल 352 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. प्रत्याशियों की ओर से चुनावी गणित के हिसाब से प्रचार भी जारी है. लेकिन इस बार प्रत्याशियों के लिए वोट की राह आसान नहीं रह गयी है. वोटर सजग हो चुके हैं और प्रत्याशियों से तीखे सवाल पूछे जा रहे हैं. इसमें निवर्तमान पार्षद से लेकर पहली बार किस्मत आजमा रहे प्रत्याशी भी शामिल हैं. वोटर न केवल प्रत्याशियों के कृत्यों का लेखा-जोखा मांग रहे हैं,
बल्कि उनका सीधा सवाल होता है कि बीते पांच साल तक प्रत्याशियों की समाजसेवा कहां थी. वोटरों को भी पता है कि चुनाव के बाद यह अवसर दोबारा नहीं मिलेगा, इसलिए सवालों की फेहरिश्त लंबी है. वही प्रत्याशी मन मसोस कर भी केवल वोट के लिए हाथ जोड़े और अगली बार बेहतर काम का भरोसा दिलाते नजर आ रहे हैं.
निर्वाचन कर्मियों को आज से दिया जायेगा प्रशिक्षण
नगर निगम चुनाव को लेकर निर्वाचन कर्मियों का प्रशिक्षण मंगलवार से आरंभ होगा. मंगलवार को मतदान कर्मियों को दो पालियों में प्रशिक्षण दिया जायेगा. जबकि बुधवार को मतदान व मतगणना दोनों कर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित है. प्रथम पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे तथा द्वितीय पाली दोपहर 02 बजे से शाम 05 बजे तक निर्धारित है. गौरतलब है कि निर्वाचन को लेकर कुल 880 मतदान कर्मी व 100 मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाना है.
जिसमें 65 मतगणना सहायक व 35 मतगणना पर्यवेक्षक शामिल हैं. पूर्व में मतदान कर्मियों के लिए 06 और 07 जून तथा मतगणना कर्मियों के लिए 08 जून को प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया था. लेकिन मौलवी-फोकानिया परीक्षा के कारण 06 जून के प्रशिक्षण कार्यक्रम को स्थगित कर उसे 08 जून को निर्धारित किया गया. निर्वाचन कर्मियों को प्रशिक्षण डॉन बॉस्को स्कूल के 20 कमरों में दिया जायेगा. जिसमें प्रत्येक कक्ष में दो-दो मास्टर ट्रेनर मौजूद रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें